img-fluid

दीपिका के बारे में 11 साल पहले की गई शाहरुख की भविष्यवाणी अब हुई सच

August 10, 2024
मुंबई (Mumbai) बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)  स्टारर ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ (Chennai Express) को अब 11 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक मार्मिक और खूबसूरत बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है, जो मस्ती, प्यार और ढेर सारी भावनाओं से भरा है।
वीडियो की शुरुआत में शाहरुख खान अपनी को-स्टार दीपिका को मजाक में ‘सिंघम 5’ कहते नजर आ रहे हैं। शाहरुख खान द्वारा 11 साल पहले दीपिका पादुकोण के बारे में जो कहा था वह अब सच हो रहा है। क्योंकि रोहित शेट्टी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ कर रही है। जिसमें दीपिका शक्ति शेट्टी नाम के किरदार में नजर आएंगी।
फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस की लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने एक वीडियो शेयर किया है। जो कि फिल्म का ‘बीटीएस’ वीडियो है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, मुझे यह डायलॉग कितनी बार बोलना होगा? सही जवाब मिलेगा ‘एक बकवास डिक्शनरी। दीपिका ने फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में मीनम्मा का किरदार निभाया था।


मीनम्मा की भूमिका मज़ेदार और अलग थी। दीपिका ने अपने अनोखे अंदाज में इस रोल को बखूबी निभाया। मीनाम्मा के रूप में दीपिका का अभिनय, उनका अनोखा साउथ इंडियन लहजा, प्रसिद्ध संवाद और शाहरुख खान के साथ उनकी बेहतरीन केमिस्ट्री आज भी सराही जाती है।

कब रिलीज होगी ‘सिंघम अगेन’?

रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और रणवीर सिंह जैसे कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म पहले इस साल 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब यह दिवाली पर रिलीज होगी, लेकिन तारीख तय नहीं हुई है।

Share:

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Sat Aug 10 , 2024
10 अगस्त 2024 1. तीन रंगों का सुंदर पक्षी, नील गगन में भरे उड़ान, सब की आंखों का है तारा, सब करते इसका सम्मान। उत्तर. …(तिरंगा) राष्ट्रीय ध्वज 2. वृक्ष परे रहूं मगर पक्षी नहीं, तीन आंखें हैं मेरी पर शंकर नहीं, छाल के वस्त्र पहनूं पर योगी नहीं, जल से हूं परिपूर्ण मगर मटका […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved