• img-fluid

    शाहरुख की पठान का बग्घी पर बैठकर किया विरोध

  • December 27, 2022

    इंदौर। एक जमाना था, जब फिल्मों का प्रचार-प्रसार घोड़ागाड़ी और बग्घियों पर किया जाता था, लेकिन अब फिल्म नहीं देखने के लिए हिन्दूवादियों ने प्रचार का नया तरीका अपनाया है। घोड़ाबग्घी पर लाउडस्पीकर लगाकर शाहरुख खान की फिल्म पठान का विरोध किया जा रहा है।

    कल विश्व हिन्दू परिषद द्वारा बड़ा गणपति पर फिल्म अभिनेता शाहरख खान की अर्थी निकाली गई थी और पठान फिल्म देखने का विरोध किया था। अगले माह रिलीज होने वाली इस फिल्म को लेकर लगातार विरोध हो रहा है। कल संविद नगर मेनरोड पर हिन्दूवादी कार्यकर्ताओं ने बग्घी पर शाहरुख खान की फिल्म का आपत्तिजनक पोस्टर लेकर विरोध किया। बग्घी पर लगे लाउडस्पीकर से लोगों से अपील की जा रही थी कि भगवा रंग को लेकर अपनी फिल्म में आपत्तिजनक टिप्पणी करने और अभिनेत्री को भगवा रंग के कपड़े पहनाने के विरोध में इस फिल्म का बहिष्कार किया जाए। इस मौके पर हिन्दू संगठन से जुड़े राजा कोठारी, राजेश बराडिय़ा, अश्विन उज्जैनकर, राकेश भंडारी, करन पाल विश्ेाष रूप से मौजूद रहे।


    कई सालों बाद विश्व हिन्दू परिषद की केन्द्रीय प्रबंध समिति की बैठक इंदौर में
    इंदौर। शहर में कई सालों बाद विश्व हिन्दू परिषद की केन्द्रीय प्रबंध समिति की बैठक होने जा रही है। बैठक 29 दिसम्बर से 2 जनवरी तक अग्रसेन भवन बायपास पर होगी। उक्त जानकारी देते हुए प्रांतमंत्री सोहन विश्वकर्मा, प्रांत अध्यक्ष महेन्द्र गुप्ता, उपाध्यक्ष मुकेश जैन, प्रांत सहमंत्री एवं केन्द्रीय बैठक के महाप्रबंधक दिलीप जैन ने बताया कि बैठक में केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार, केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ रवीन्द्र नारायण सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

    Share:

    पुराने जीपीएस डिवाइस लगे हैं तो ही हो सकेगा फिटनेस

    Tue Dec 27 , 2022
    नए डिवाइस लगाने की अनिवार्यता के बीच पहले से लगे डिवाइस वाले वाहनों को 28 फरवरी तक  छूट, जिन वाहनों में डिवाइस नहीं उन्हें नए लगवाने होंगे इन्दौर। परिवहन विभाग (transport Department) द्वारा यात्री वाहनों में यात्रियों की सुरक्षा लिए नए जीपीएस या व्हीकल ट्रैकिंग डिवाइस (vehicle tracking device) (वीएलटी) और पैनिक बटन लगाने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved