डेस्क। अभिनेता शाहरुख खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘पठान’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के जरिए किंग खान करीब चार वर्ष के लंबे ब्रेक के बाद सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने जा रहे हैं। इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान का एक बड़ा सपना साकार होने जा रहा है और वह सपना है एक्शन हीरो के रूप में काम करना। खुद शाहरुख खान ने इस बात का खुलासा किया है। उनका कहना है कि अपने करीब 32 साल के लंबे करियर में वह अब एक्शन हीरो बनने का सपना पूरा कर रहे हैं।
यश राज फिल्म्स द्वारा जारी एक वीडियो में शाहरुख खान कहते नजर आ रहे हैं, ’32 साल पहले मैं एक्शन हीरो बनने के लिए फिल्म इंडस्ट्री में आया था। लेकिन, ऐसा नहीं हो पाया और इसके बजाय मेरी इमेज एक रोमांटिक हीरो के रूप में बना दी गई।’ शाहरुख आगे कह रहे हैं, ‘मैं सिर्फ एक्शन हीरो बनना चाहता था। मेरा मतलब है कि मुझे डीडीएलजे, राहुल और राज वाले रोल भी काफी पसंद आए। लेकिन, मैं हमेशा एक्शन हीरो बनने के बारे में सोचा करता था। इसलिए, अब मेरे लिए मेरा यह सपना पूरा होने जा रहा है।’
बता दें कि यश राज फिल्म्स के इंस्टाग्राम अकाउंट से शाहरुख खान का यह वीडियो साझा किया गया है। फिल्म ‘पठान’ में अपने किरदार को लेकर शाहरुख खान का कहना है, ‘पठान एक काफी सहज इंसान है और वह काफी जटिल चीजें करता है। मुझे लगता है कि वह शरारती है, कड़क है, लेकिन इसका बहुत लोड नहीं लेता। वह भरोसा करता है। वह ईमानदार हैं और भारत को अपनी मां मानता है।’ बता दें कि इस फिल्म मे शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी। इससे पहले ‘ओम शांति ओम’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में दोनों की जोड़ी धमाल मचा चुकी है।
फिल्म में दीपिका की मौजूदगी को लेकर शाहरुख खान का कहना है, ‘यह एक्शन से भरपूर फिल्म है। इसके लिए वास्तव में दीपिका जैसी ही किसी एक्ट्रेस की जरूरत है, जो ‘बेशरम रंग’ जैसे सीक्वेंस को शानदार अंदाज में कर सकती हैं। एक्शन कर सकती हैं। यह सब सिर्फ दीपिका ही कर सकती हैं।’ बता दें कि यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज हो रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved