नई दिल्ली। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 2018 से कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है, लेकिन एक बात तय है कि वे अगले साल बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने जा रहे हैं। ऐसा भी हो सकता है कि दर्शकों को अगले साल उनकी दो फिल्में देखने को मिले. हालांकि, फिल्म को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, पर वे सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘पठान’ (Pathan) के अलावा एटली (Atlee) की फिल्म में भी काम कर रहे हैं।
एटली की इस फिल्म में साउथ सिनेमा की स्टार प्रियामणि (Priyamani) और नयनतारा (Nayanthara) शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. बॉलीवुड हंगामा ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया है, ‘शाहरुख खान एटली की अगली फिल्म में डबल रोल नभाएंगे। यानी, फिल्म में एक नहीं दो शाहरुख खान होंगे. जाहिर तौर पर फिल्म की कहानी, भारतीय अंदाज वाली ‘मनी हीस्ट’ की तरह तैयार की गई है. एक थ्रिलर, जिसमें शाहरुख लड़कियों के एक ग्रुप को लीड करने वाले प्रोफेसर का रोल निभा रहे हैं. फिल्म में शाहरुख पिता और पुत्र दोनों का रोल निभाएंगे. हां, इसमें एक उम्रदराज शाहरुख के साथ एक नौजवान शाहरुख नजर आएगा।’
एक्टर के फैंस उनकी फिल्मों की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस खबर ने दर्शकों के रोमांच को और बढ़ा दिया है. फिलहाल, मुंबई में फिल्म की शूटिंग चल रही है. इससे पहले पुणे में शूटिंग हो रही थी. अभी फिल्म से जुड़ी सभी चीजों को गुप्त रखा जा रहा है. बता दें कि शाहरुख खान को आखिरी बार फिल्म ‘जीरो’ में देखा गया था, जिसमें वे कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved