img-fluid

रिलीज से पहले ही शाहरुख ने फिल्म की कहानी से उठाया पर्दा, दुबई में किया डंकी का मेगा प्रमोशन

December 18, 2023

डेस्क। ‘पठान’ और ‘जवान’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद शाहरुख खान अपनी फिल्म डंकी से इस साल हैट्रिक लगाने को तैयार हैं। ‘डंकी’ 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी, जिसकी वर्ल्डवाइड एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। फिल्म की रिलीज से पहले किंग खान ने दुबई में एक स्पेशल फैन इवेंट किया। इस दौरान शाहरुख पूरी तरह से मस्ती के मूड में नजर आए और उन्होंने जमकर डांस भी किया। इस दौरान शाहरुख ने फिल्म की कहानी पर से भी पर्दा उठाया है। तो आइए जानते हैं कि किंग खान ने आखिर ऐसा क्यों किया है।

कार्गो जींस और जैकेट पहने शाहरुख ने फिल्म के गाने ‘ओ माही’ पर जबरदस्त परफार्मेंस दी। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म पठान के सुपरहिट सॉन्ग ‘झूमे जो पठान’ पर भी डांस किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद फैंस से बातचीत भी की। शाहरुख ने ‘डंकी’ की कहानी और फिल्म से जुड़े कई दिलचस्प किस्से भी फैंस से साझा किए। फिल्म की कहानी के बारे में खुलासा करते हुए किंग खान ने बताया कि फिल्म डंकी ‘जहां घर है वहीं दिल है’ के इर्द-गिर्द घूमती है।


फैंस से बातचीत करते हुए शाहरुख ने कहा, ‘मैं जानता हूं आप में से बहुत से लोग अपना घर छोड़कर यहां दुबई में अपना दूसरा घर बना लिया है। यहां बहुत से लोग भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और विश्व के अलग-अलग हिस्सों से आकर बसे हैं। आप सब लोग अपने घर से दूर हैं और आपको अपने घर से गहरा लगाव है। आप सबका घर वापस जाने का भी बहुत मन करता होगा। ऐसे ही यह पूरी फिल्म अपने घर के बारे में बात करती हैं, जहां आपका दिल है।’

बता दें कि, घर वापसी के अलावा इस फिल्म में दोस्ती की कहानी भी बयां की गई है। डंकी अवैध रूप से अपने पसंदीदा देश में घुसने की प्रक्रिया यानी ‘डंकी फ्लाइट्स’ पर आधारित है। इसके बारे में विस्तार से बताते हुए शाहरुख ने कहा, ‘यह फिल्म देश से बाहर जाने और अपने भविष्य की तलाश करने से जुड़ी है। लेकिन, इनके किरदारों को अपने घर से गहरा प्रेम रहता है, जिसके बाद फिल्म की कहानी घर वापस लौटने की कहानी से जुड़ी हुई है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह मायने नहीं रखता कि आप दुनिया में कहां रहते हैं। दिल में हमेशा घर वापस आने की चाहत रहती है।’

Share:

बाल-बाल बचे राष्ट्रपति बाइडन, काफिले से टकराई कार

Mon Dec 18 , 2023
वॉशिंगटन (washington) । अमेरिका के डेलावेयर (Delaware, USA) स्थित विलमिंग्टन (Wilmington) में रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया। दरअसल, बाइडन जब अपनी पत्नी जिल के साथ एक कार्यक्रम से लौट रहे थे, उसी दौरान उनके काफिले से एक कार टकरा गई। हालांकि, इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved