नई दिल्ली (New Delhi)। सलमान खान (Salman Khan) की मच अवेटेड फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) का लंबे वक्त से इंतजार हो रहा है। मूवी का एक अट्रैक्शन शाहरुख खान (Shahrukh Khan) भी हैं। इस फिल्म में इस बार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का भी कैमियों देखने को मिलेगा! जिसके चलते फैंस फिल्म से जुड़ी हर जानकारी पर अपनी नजरें बनाए हुए हैं। ‘टाइगर 3’ के सेट से एक वीडियो लीक हो गया है। जिसमें शाहरुख खान और सलमान खान दोनों ही नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि दोनों की जोड़ी को पठान में साथ देखकर हॉल में खूब सीटियां बजी थीं। अब टाइगर फ्रैंचाइजी में भी फैन्स इस आइकॉनिक मोमेंट के गवाह बनना चाहते हैं। वैसे फिल्म से जुड़े सरप्राइज इलेमेंट्स सीक्रेट रखे जा रहे हैं, हालांकि शूट की वायरल तस्वीरें और क्लिप्स लोगों का एक्साइटमेंट बढ़ा रहे हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है। इसमें सलमान खान लोकेशन पर हैं। उनके पीछे शाहरुख खान चल रहे हैं। इस वीडियो पर फैन्स क्रेजी हो रहे हैं।
एक वीडियो वायरल है जिसमें सलमान के पीछे शाहरुख चल रहे हैं। जिस अकाउंट से इसे शेयर किया गया, उनका दावा है कि यह टाइगर 3 का शूट है। हालांकि शाहरुख का हेयरस्टाइल देखकर ऐसा लग रहा है कि यह पठान की शूटिंग का। वहीं लोग कयास लगा रहे हैं कि शाहरुख टाइगर 3 में पठान के रोल में हो सकते हैं।
बीते साल जून में इंडस्ट्री में 30 साल पूरे होने पर शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम लाइव सेशन किया था। इस दौरान उन्होंने सलमान खान के साथ काम करने पर भी बात की थी। शाहरुख ने कहा था कि उनके साथ काम करना वर्किंग एक्सपीरियंस नहीं है, ये प्यार का एक्सपीरियंस है, खुशनुमा अनुभव है, दोस्ताना और भाईचारे का अनुभव है। टाइगर 3 पर वह बोले थे कि बीते दो साल अच्छे रहे हैं। सलमान जीरो में आए, फिर पठान में आए और पता नहीं अब यह बात सीक्रेट है या नहीं लेकिन वह कोशिश करेंगे कि टाइगर 3 में काम करें। अब तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाइगर 3 इस साल 10 नवंबर को रिलीज होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved