img-fluid

शाहरुख ने कहा- प्यार है तो अग्निपरीक्षा दो, प्रेमिका ने खुद को कर दिया आग के हवाले, फिर…

February 04, 2023

रामनगर: बिहार (Bihar) में एक एक लड़की (Girl) को अपना प्यार साबित (prove love) करने के लिए अग्निपरीक्षा (Acid test) देनी पड़ी. लड़की ने खुद को प्रेमी के कहने पर आग (Fire) के हवाले कर लिया. इसके बाद भी प्रेमी का दिल नहीं पसीजा और उसने प्रेमिका से शादी (Marriage) करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद प्रेमिका ने प्रेमी शाहरूख (Shahrukh) के खिलाफ थाने में यौन शोषन (sexual abuse) का केस दर्ज कराया है. प्रेमिका ने शाहरूख के साथ सलमान के भी शिकायत की है. मामला बगहा के रामनगर (Ramnagar) का है.

रामनगर में एक लड़के ने पहले तो अपनी गर्लफ्रेंड से अग्नि परीक्षा ली, लड़की ने अपने प्रेम को साबित करने के लिए लड़के के कहने पर खुद को आग के हवाले कर दिया. आग लगने से वह बुरी तरह झुलस गई. इसके बाद भी उसके प्रेमी ने शादी से इंकार कर दिया.

किताब में भेजता था लव लेटर
दरअसल लड़के और लड़की का घर अगल-बगल ही है. लड़की अपने घर पर बच्चों ट्यूशन पढ़ाती थी. तब लड़की के घर पर शाहरुख के घर से भी बच्चे पढ़ने आते थे. इस बहाने शाहरुख अक्सर वहां आता था.शाहरुख ने अपने घर के बच्चे के माध्यम से किताब में लव लेटर लिखकर लड़की को भेजा और उसे प्रपोज किया.लड़की ने पहले मना किया फिर बाद में बार-बार प्रपोज करने पर वह मान गई. इसके बाद दोनों के प्यार की गाड़ी चल पड़ी. लेटर के बाद अब मोबाइल पर बात होने लगी.


अग्निपरीक्षा के बाद भी शादी से इंकार
लेकिन कहते हैं इश्क और मुश्क ज्यादा दिनों तक नहीं छुपती है. इसकी भनक दोनों के घरवालों लग गई. तब लड़के की मां ने लड़की के घरवालों के सामने शादी का प्रस्ताव रखा.इसके बाद दोनों परिवार में शादी पर सहमति बन गई. लड़की वालों ने लड़के को दहेज में मोटरसाइकिल के लिए एक लाख 80 हजार रुपए दिए. कुछ दिन पहले लड़के की मां लड़की से फोन पर बात कर रही थी. इस दौरान लड़के के मौसेरे बहनोई ने लड़के के मां से फोन लेकर लड़की से बात करने लगा. यह बात लड़के को नागवार गुजरी. इसके बाद उसने लड़की को फोन कर कहा कि वह उससे शादी नहीं करेगा.

सलमान के खिलाफ भी केस
लड़की के समझाने पर लड़के ने कहा कि वह अगर उससे प्यार करती है तो खुद को आग के हवाले करके दिखाए. इसके बाद लड़की ने खुद को आग के हवाले कर दिया.बड़ी मुश्किल से लोगों ने उसे बचाया. लड़की की अग्निपरीक्षा देने के बाद भी लड़के ने शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद लड़की ने महिला थाने में शाहरुख के समेत चार लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है. लड़की ने इ मुन्ना सफी, सलमान खान व शाहनाज खातून पर सहयोग करने का आरोप लगाया है.

Share:

मुगल काल के नामों को बदलने की कवायद, 50 से ज्यादा जगहों के नाम बदलेगी शिवराज सरकार

Sat Feb 4 , 2023
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इस समय शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar) लगातार उन जगहों (places) के नाम बदल (Name Change) रही है, जिनका नाता मुगल काल (Mughal period) से रहा हो. इस्लाम नगर (Islam Nagar) का नाम जगदीशपुर (Jagdishpur) रखने पर खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने बधाई दी. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved