img-fluid

शाहरुख ने की जुनैद-खुशी कपूर के गाने ‘लवयापा’ की तारीफ, किया ये ट्वीट

January 04, 2025

मुंबई। दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी (Shridevi) की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) के बाद अब उनकी छोटी बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) अब इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में जुटी हैं। ओटीटी पर अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने के बाद अब खुशी कपूर बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार हैं। खुशी जल्द ही आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ फिल्म ‘लवयापा’ (‘Loveyapa’) में नजर आने वाली हैं। ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म का आज पहला गाना रिलीज हुआ है। इस गाने को देखने के बाद फैंस ही नहीं, बल्कि शाहरुख खान भी इसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए।



शाहरुख ने की खुशी-जुनैद की तारीफ
बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ का गाना देखा। गाने में दोनों की केमिस्ट्री देख शाहरुख ने उनकी जमकर तारीफ की। शाहरुख ने ‘लवयापा’ को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ये बहुत ही प्यारा गाना है। ये गाना एकदम जुनैद की रह जेंटल है। खुशी ऑल द बेस्ट। लवयापा कपल को मेरा बहुत सारा प्यार और पूरी टीम को बधाई।’

शाहरुख और आमिर है अच्छे दोस्त
बता दें कि शाहरुख खान और आमिर खान दोनों ही इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स हैं। दोनों ने लगभग एक साथ अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद भी उनके बीच अच्छे रिश्ते रहे हैं। आमिर के बेटे जुनैद और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर दोनों ही फिल्म ‘लवयापा’ के साथ अपना थिएट्रिकल डेब्यू करने जा रहे हैं। इससे पहले खुशी कपूर ने साल 2023 में खुशी कपूर ने ‘द आर्चीज’ में बेट्टी कूपर की भूमिका निभाई थीं। वहीं जुनैद खान ने भी अपनी पहली फिल्म ‘महाराज’ से सबका दिल जीत लिया था। ऐसे में अब हर किसी को इन दोनों की ‘लवयापा’ के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।

Share:

Siri spying: Apple fined Rs 815 crore for secretly recording calls

Sat Jan 4 , 2025
New Delhi. The world’s leading technology company Apple has agreed to pay $95 million (about Rs 815 crore) in the Siri spying case. Apple wants to settle the lawsuit in which it was accused of deploying its virtual assistant Siri to spy on people using iPhones and other trendy devices. The proposed settlement filed in […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved