img-fluid

पत्नी गौरी व बच्चों को शाहरुख खान का खास मैसेज

March 13, 2024
मुंबई (Mumbai)। शाहरुख खान ने ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ (Shahrukh Khan in ‘Pathan’, ‘Jawaan’ and ‘Dinky’) जैसी लगातार तीन ब्लॉकबस्टर (blockbuster) फिल्मों से साल 2023 को यादगार बनाया। किंग खान ने पिछले साल जनवरी में चार साल के ब्रेक के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की थी। जैसा कि पिछले साल उनकी तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार प्रदर्शन किया था, इस समय शाहरुख खान सभी जगह छाए हुए हैं।


प्रतिष्ठित ‘दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड’ पाने के बाद अब शाहरुख खान को ‘जी सिने अवॉर्ड्स’ में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। अवॉर्ड जीतने के बाद शाहरुख ने मंच से अपने परिवार को खास संदेश दिया। किंग खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।शाहरुख खान ने अपने संदेश में कहा, ‘मैं यह पुरस्कार अपने बेटे आर्यन, सुहाना, अबराम और पत्नी गौरी को समर्पित करता हूं। याद रखना जब तक तुम्हारा बाप जिंदा है तब तक एंटरटेनमेंट जिंदा है।’

शाहरुख खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके फैंस इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक्टर के काम की बात करें तो एक्टर जल्द ही ‘पठान 2’ की शूटिंग शुरू करेंगे। इसके अलावा सुहाना की फिल्म में किंग खान गेस्ट स्टार के तौर पर नजर आएंगे।

Share:

'रामायण' में राम का किरदार निभाएंगे रणबीर कपूर, अरुण गोविल ने दी प्रतिक्रिया

Wed Mar 13 , 2024
मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड में नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की ”रामायण (Ramayan) का चर्चा जोरों पर है। इस बहुप्रतीक्षित बड़े बजट की फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) में अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) प्रभु श्रीराम की भूमिका निभाएंगे। रामानंद सागर की ‘रामायण’ में राम की भूमिका निभाकर अरुण गोविल घर-घर में मशहूर हो गए। आज भी उनकी छवि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved