मुंबई: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) पिछले साल ड्रग्स केस को लेकर काफी सुर्खियों में रहे. कुछ दिन जेल में रहने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था. अब इसी बीच आर्यन के बॉलीवुड में काम को लेकर अपडेट आया है.
वैसे तो शाहरुख खुद बता चुके हैं कि आर्यन का एक्टिंग में इंट्रेस्ट नहीं है और वह हो सकता है कि फिल्ममेकिंग करें. इसी बीच अब आर्यन के बॉलीवुड में काम को लेकर खबर आई है कि वह अब अपने करियर की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्यन कई आइडिया पर शांती से काम कर रहे हैं ताकि वह फीचर फिल्म और वेब सीरीज में काम करें.
रिपोर्ट्स के मुताबिक वह एमेजॉन प्राइम की वेब सीरीज और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की फिल्म के लिए काम कर सकते हैं. जो एमेजॉन प्राइम सीरीज है वो एक फैन की लाइफ पर आधारित होगी जिसमें थ्रिल होगा. इससे ज्यादा इसे लेकर और जानकारी नहीं आई है. अगर सब सही रहा तो ये इस साल तक हमें शो देखने को मिल सकता है.
आर्यन, बिलाल सिद्दीकी के साथ मिलकर स्क्रिप्ट्स पर काम कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले शाहरुख ने कई बार कहा है कि उन्हें राइटिंग पसंद है और दिलचस्प बात तो ये है कि आर्यन अब इसी फील्ड में काम करना चाहते हैं.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक आर्यन पिछले कुछ समय से हॉलीवुड फिल्में खूब देख रहे हैं और अपने पिता से अपने आइडिया शेयर करते रहते हैं. वह वर्ल्ड सिनेमा पर फोकस कर रहे हैं. वह अपने पिता से उन फिल्मों को लेकर बात करते हैं जिनका रीमेक हो सकता है और वह उनके राइट्स खरीदें.
तो ये तो कन्फर्म हो गया है कि आर्यन का एक्टिंग में नहीं लेकिन क्रिएटिव प्रोसेस में दिलचस्पी है. कहा ऐसा भी जा रहा है कि शाहरुख ने अपनी अपकमिंग फिल्म पठान के लुक्स और एक्शन सीन्स बेटे आर्यन को भी दिखाए हैं और उनसे फीडबैक भी लिए हैं. अब भले ही आर्यन का एक्टिंग में इंट्रेस्ट नहीं है, लेकिन शाहरुख की बेटी सुहाना खान एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के लिए बेताब हैं.
सुहाना ने न्यू यॉर्क में एक्टिंग क्लासेस ली हैं और साथ ही कई शॉर्ट फिल्मों और प्ले में काम किया है जिसके वीडियोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. कुछ दिनों पहले ये भी खबर आई थी कि सुहाना, जोया अख्तर के प्रोजेक्ट के साथ बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं. ऐसा कहा जा रहा था कि जोया नेटफ्लिक्स के लिए वेब सीरीज बना रही हैं जिसमें सुहाना काम करती नजर आ सकती हैं. सुहाना को कुछ दिनों पहले जोया के ऑफिस में जाते हुए भी स्पॉट किया गया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved