• img-fluid

    शाहरुख खान की ‘जवान’ का नया गाना ‘रमैया वस्तावैया’ हुआ रिलीज, अपने डांस मूव्स से किंग ने जीता फैंस का दिल

  • August 29, 2023

    मुंबई। ‘पठान’ (Pathaan) की जबरदस्त सफलता के बाद शाहरुख खान ‘जवान’ (shahrukh khan jawan) लेकर आ रहे हैं। 7 स‍ितंबर को एटली के डायरेक्‍शन (Atlee’s Direction) में बनी यह फिल्‍म (Movie) रिलीज हो रही है। यानी अब महज 9 दिन ही बचे हैं। ऐसे में जैसे – जैसे फिल्म की रिलीज डेट पास आ रही है फैंस की एक्साइटमेंंट (fans’ excitement) बढ़ती ही जा रही है। इसी बीच ‘जवान’ के मेकर्स ने फिल्म का नया गाना रिलीज (new song release) कर फैंस (Fans) एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ा दी है।

    शाहरुख ने अपने डांस मूव्स से जीता फैंस का दिल
    हाल ही में ‘जवान’ का नया गाना ‘नॉट रमैया वस्तावैया’ (‘Not Ramaiya Vastavaiya’) रिलीज हुआ है, जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। ये गाना एक मजेदार डांस नंबर है, जिसमें शाहरुख गर्ल गैंग के साथ धमाकेदार अंदाज में ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। अपने डांस मूव्स से एक बार फिर शाहरुख ने फैंस का दिल जीत लिया है। वहीं इस गाने में नयनतारा भी अपनी अदाओं से लोगों को खूब एंटरटेन करती हुई दिख रही हैं। ये गाना रिलीज होते ही ट्रेंडिंग लिस्ट में छा गया है। अभी इस गाने को रिलीज हुए एक ही घंटे हुए है और गाने को 6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। बता दें कि ‘नॉट रमैया वस्तावैया’ गाने को अनिरुद्ध रविचंदर, विशाल ददलानी और शिल्पा राव ने गाया है। वहीं गाने को अनिरुद्ध ने कंपोज किया है और कुमार ने इसके लिरिक्स लिखे हैं। गाने की बीट शानदार है।इसे सुनते ही आपके पैर थिरकने लगेंगे।


    इससे पहले ‘जवान’ फिल्म के 2 गाने हो चुके है रिलीज
    इससे पहले ‘जवान’ फिल्म के 2 गाने रिलीज हो चुके हैं जिसमें एनर्जी से भरपूर सॉन्ग ‘जिंदा बंदा’ फैंस को खूब पसंद आ रहा है। वहीं ‘चलेया’ गाने में शाहरुख और नयनतारा की रोमांटिक कैमिस्ट्री फैंस के दिल को छू रही है। अब फैंस फुल एंटरटेनिंग सॉन्ग ‘नॉट रमैया वस्तावैया’ पर झूमने को मजबूर हो रहे हैं।

    ‘जवान’ में होगा शाहरुख खान का डबल रोल
    बता दें कि शाहरुख खान की ‘पठान’ की ग्रेट सक्सेस के बाद फैंस की नजरें अब ‘जवान’ पर टिकी हुई हैं। फिल्म में साउथ की बड़ी स्टारकास्ट है, जो इसे पैन इंडिया हिट बनाने में मदद कर सकती है। फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल में नजर आएंगे। वह बाप और बेटे की भूमिका में हैं। इनमें से पिता कैप्‍टन है, जबकि बेटा पुलिसवाला। शाहरुख खान के अलावा फ‍िल्‍म में नयनतारा और विजय सेतुपति भी प्रमुख किरदार में हैं। इनके अलावा सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर भी इस फिल्म में नजर आएंगे। ‘जवान’ में दीपिका पादुकोण, थलपति व‍िजय और संजय दत्त का कैमियो रोल है।

    Share:

    समय से पहले भी हो सकते हैं लोकसभा चुनाव : नीतीश कुमार

    Tue Aug 29 , 2023
    बिहारशरीफ । बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि समय से पहले भी (Even Before Time) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) हो सकते हैं (Can be Held) । एक कार्यक्रम में नालंदा आए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि चुनाव कभी भी हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved