नई दिल्ली। शाहरुख खान (shahrukh khan) के बेटे आर्यन खान(Aryan Khan) का मुंबई क्रूज के ड्रग्स पार्टी केस (mumbai cruise drugs case) में गिरफ्तार होने से उनकी ब्रांड वैल्यू (brand value) पर असर पड़ा है. एजुकेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी BYJU’S ने शाहरुख खान (shahrukh khan) के साथ किए अपने विज्ञापनों पर कुछ समय के लिए रोक (ads temporarily suspended) लगा दी है. पिछले कुछ दिनों से टीवी पर शाहरुख खान (shahrukh khan)के साथ फिल्माए गए विज्ञापनों को BYJU’S नहीं दिखा रहा है. साथ ही एडवांस बुकिंग के बावजूद उसने शाहरुख खान (shahrukh khan) संग विज्ञापन पर काम रोक दिया है.
शाहरुख की ब्रांड वैल्यू पर क्या होगा इसका असर?
दिलचस्प बात यह है कि शाहरुख खान के LG कंपनी के विज्ञापन अभी भी टीवी पर चल रहे हैं. एक टॉप ऑफिशियल का कहना है कि यह चीजें महीनों से प्लान होती है और अचानक इन्हें बदला नहीं जा सकता है.’ ऐसे में बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि शाहरुख खान का एक ब्रांड के रूप में क्या होगा.
Alchemist Marketing Solutions के एमडी मनीष पोरवाल का कहना है कि एक एंटरटेनर के तौर पर इसका उनपर कोई असर नहीं पड़ेगा. लेकिन एक ब्रांड का प्रचार करने वाले के रूप में देखा जाए तो चीजें कुछ समय के लिए बदल जाएंगी. मनीष ने दीपिका पादुकोण का उदाहरण देते हुए कहा कि वह भी ड्रग्स केस में फंसी थीं, लेकिन कुछ समय बाद ब्रांड्स का चेहरा बनकर वापस आईं. एक सेलिब्रिटी के रूप में आप अपने आप को रिस्क के रास्ते में पाते ही हैं. लेकिन हमने कई सेलेब्स को मुश्किलों में फंसते और फिर इससे बाहर आते देखा है.
Bang In The Middle नाम की एजेंसी के मैनेजिंग डायरेक्टर Prathap Suthan ने इसी बात को दोहराते हुए कहा, ‘सेलिब्रिटीज हमेशा ऐसी चीजों की चपेट में आने के रिस्क में होते हैं. एक ब्रांड अगर उन्हें सपोर्ट करता भी हैं, तो सोशल मीडिया बीच में आ जाता है. ऐसे में ब्रांड के पास कोई और रास्ता नहीं होता.’
पहले भी ब्रांड्स ने छोड़ा है एक्टर्स का साथ
यह पहली बार नहीं है जब कोई सेलिब्रिटी विवाद में फंसा हो और उसने किसी ब्रांड से हाथ धोया हो. 2015 में आमिर खान के विवादित बयान के बाद स्नैपडील ने उनके साथ अपनी डील खत्म कर ली थी. उसके अगले साल थंब्स अप ने सलमान खान के हिट एंड रन केस के चलते उनसे डील खत्म कर ली थी. अभी अमिताभ बच्चन ने ट्रोल होने के बाद कमला पसंद पान मसाला के साथ अपनी डील को खत्म कर दिया है. Prathap Suthan ने इस बारे में कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ऐसा हुआ है. Tiger Woods, Lance Armstrong और Madonna को विवादों के चलते ब्रांड्स से हाथ धोना पड़ा था.’
जाहिर तौर पर शाहरुख खान का मामला अलग है क्योंकि वह सीधे तौर पर विवाद से नहीं जुड़े हुए हैं. ऐसे में आर्यन खान केस आगे कैसा जाता है, यह बताएगा कि शाहरुख के साथ जुड़े ब्रांड्स का फैसला क्या होगा. मनीष पोरवाल ने इस बारे में कहा, ‘जनता की याददाश्त काफी छोटी होती है. ऐसे में हो सकता है उनकी ब्रांड वैल्यू पर इतना बड़ा असर ना पड़े.’
13 अक्टूबर को होगी सुनवाई
बता दें कि आर्यन खान की गिरफ्तारी 2 अक्टूबर को हुई थी. हालांकि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को आर्यन के पास कोई नशीला पदार्थ नहीं मिला था. किला कोर्ट ने आर्यन खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था. आर्यन फिलहाल मुंबई के आर्थर रोड जेल में हैं. आर्यन के वकील उन्हें जमानत दिलाने की कोशिश कर रहे हैं. जमानत पर सुनवाई 13 अक्टूबर को सेशन कोर्ट में होनी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved