• img-fluid

    फिल्म ‘डंकी’ के लिए शाहरुख खान कर रहे काफी मेहनत, 6 घंटे में शूट किया 2 मिनट का सीन

    November 22, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi) । सुपरस्टार शाहरुख खान (shahrukh khan) बैक टू बैक 2 ब्लॉकबस्टर हिट दे चुके हैं जिन्होंने 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस (Business) किया है। अब फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ (Upcoming film ‘Dinky’) का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में एक्टर अजय कुमार एक छोटा लेकिन अहम किरदार निभा रहे हैं। एक इंटरव्यू में अजय ने बताया कि चार लाइन का एक शॉट देने के लिए किंग खान ने कई घंटे तक मेहनत की और ढेरों टेक दिए। यह सारी कवायद इसलिए क्योंकि शाहरुख खान चाहते थे कि वह इस शॉट को परफेक्ट बना सकें।


    किंग खान ने 6 घंटे तक की कड़ी मेहनत
    अजय कुमार ने DB के साथ बातचीत में कहा, “आप मानें या ना मानें, हमारी बातचीत का सीन सिर्फ 2 मिनट का है। लेकिन उस सीन को परफेक्ट बनाने के लिए शाहरुख खान ने कुल 6 घंटे तक कड़ी मेहनत की। वह शाम 7 बजे तक शूटिंग करते रहे।”

    ब्रेक के दौरान भी प्रैक्टिस कर रहे थे SRK
    कुमार ने शूटिंग के दौरान ब्रेक में बताया कि शाहरुख खान इतने डेडिकेटेड थे कि जब उन्होंने 10 मिनट का ब्रेक लिया तब भी वह रीहर्सल कर रहे थे। वो भी तब जब उन्हें सिर्फ चाल लाइनें बोलनी थीं।

    अजय के साथ ऐसी थी SRK की रीहर्सल
    एक्टर ने बताया कि सीन को इंप्रूव करने के लिए वह कहते, “अगर मैं यह कह दूंगा तो फिर आप क्या कहेंगे।” जब मैंने उन्हें जवाब दिया तो उन्होंने कहा- बढ़िया.. चलो रिहर्सल करते हैं। अजय ने बताया कि शाहरुख ने उनके साथ भी 20-25 मिनट तक रीहर्सल किया।

    कम से कम 25 तरह से किया सेम सीन
    अजय ने कहा कि शाहरुख खान ने कम से कम 25 तरह के वेरिएशन्स में यह सीन किया। उन्होंने बताया कि कम से कम 6 घंटे तक यह सीन करने के लिए उन्होंने शाहरुख खान को सुकून से बैठे नहीं देखा। उन्होंने बताया कि वह अपने को-स्टार्स को उतनी फ्रीडम देते हैं जितनी वो खुद लेते हैं।

    Share:

    MPPSC का बड़ा फैसला, डिलीट प्रश्नों के अभ्यर्थियों को मिलेंगे पूरे अंक

    Wed Nov 22 , 2023
    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission- MP PSC) ने डिलीट प्रश्नों (delete questions) को लेकर एक बड़ा फैसला (big decision) किया है. आयोग ने सोमवार (20 नवंबर) को इस मामले पॉलिसी में बदलाव (change in policy) करते हुए अहम फैसला किया. आयोग ने बदलाव करने के बाद अब डिलीट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved