मनोरंजन

शाहरुख खान ने बिना फीस लिए किया था ‘हे राम’ में काम

मुंबई (Mumbai)। मौजूदा समय में साउथ सिनेमा (South Cinema) के दिग्गज कलाकार कमल हासन (Kamal Haasan) अपनी अपकमिंग फिल्म इंडियन 2 (Indian 2) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बीते दिन इस मूवी का दूसरा ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है, इस मौके पर एक खास इवेंट भी आर्गेनाइज किया गया। जिसमें कमल ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाह रुख खान को लेकर खुलकर बात की।

उन्होंने बताया कि 24 साल पहले आई मेरी फिल्म हे राम के लिए शाह रुख ने फीस के रूप में एक भी पैसा चार्ज नहीं किया था। इसके साथ ही कमल ने किंग खान की जमकर प्रशंसा की है।



शाह रुख खान को लेकर बोले कमल
इंडियन 2 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर कमल हासन ने अपनी फिल्म हे राम पर चर्चा की। साल 2000 में इस फिल्म को रिलीज किया गया। खास बात ये थी कि कमल इस मूवी में बतौर एक्टर ही नहीं बल्कि डायरेक्टर के रूप में भी काम किया। इस फिल्म में शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) का काफी अहम किरदार था।

Share:

Next Post

AAP : जल मंत्री आतिशी को अस्पताल से मिली छुट्टी, कर रही थीं भूख हड़ताल

Thu Jun 27 , 2024
नई दिल्ली। लोक नायक अस्पताल (Lok Nayak Hospital) में भर्ती दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी (Atishi ) की तबीयत में सुधार आया है। उन्हें गुरुवार को अस्पताल (hospital) से छुट्टी (discharged) मिल गई है। आतिशी आज व्हीलचेयर पर बैठकर अस्पताल से बाहर निकलती हुई दिखीं। दरअसल, अनशन (hunger strike) के चलते उनकी सेहत काफी बिगड़ […]