इन्दौर। शहर में अपराधियों ( criminals) पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कल फिर पुलिस (police) ने खजराना थाना क्षेत्र (khajrana police station area) में बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे आधा दर्जन हथियारबंद (armed miscreants) बदमाशों को दबोचा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान पुलिस की गश्त टीम जब एक निजी स्कूल के पास खाली पड़े मैदान के पास से गुजरी तो वहां पर एक झोपड़ी के पीछे कुछ लोग अंधेरे में बैठे दिखाई दिए। पुलिस की टीम ने उक्त स्थान की घेराबंदी की तो वहां बैठे युवक भागने लगे, जिस पर पुलिस ने उन्हें पकड़ा और उनकी तलाशी ली तो वहां से पकड़ाए शाहरूख खान निवासी उज्जैन हाल मुकाम खजराना, हाशिम अली निवासी खजराना, शहबाज मलिक निवासी उत्तर प्रदेश, आदिल निवासी भोपाल, अदनान निवासी भोपाल, नरेन्द्र निवासी खजराना से एक देसी रिवाल्वर, जिन्दा कारतूस, धारदार चाकू, लोहे की टामी बरामद हुई। पुलिस ने उक्त बदमाशों से मौके पर ही जब अपने अंदाज में पूछताछ शुरू की तो उन्होंने कबूला की नाहरशाह पेट्रोल पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। फिलहाल पुलिस उक्त बदमाशों से शहर में हुई अन्य डकैती की वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved