मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान और गौरी खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट हमेशा चर्चा में बनी रहती है. अपने इस प्रोडक्शन हाउस के जरिए शाहरुख-गोरी ने कई बेहतरीन फिल्में बनाकर सिनेमाघरों में पेश की हैं. बीते कुछ वक्त से रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के नाम पर कुछ लोग ठगी कर रहे थे. इस मामले पर अब शाहरुख खान और गौरी खान ने धोखाधड़ी करने वाले लोगों को चेतावनी दी है.
5 मई को प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नोटिस शेयर किया, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. शेयर किए गए पोस्ट के जरिए धोखाधड़ी करने वालों को चेतावनी दी गई. इस स्टेटमेंट के जरिए अलग-अलग प्लेटफार्मों पर चल रहे फर्जी नौकरी ऑफर्स के बारे में बात की गई है. ये ऑफर प्रोडक्शन हाउस से जुड़े होने का दावा करते हैं और कई लोग जॉब ऑफर को सच मानकर इसका शिकार भी हो चुके हैं.
शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस का कहना है कि, “हम साफ-साफ बताना चाहते हैं कि रेड चिलीज एंटरटेनमेंट व्हाट्सएप या किसी दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए से कम्यूनिकेट और जॉब पॉलीसी या रोजगार के ऑफर या किसी भी तरह के ऑफर की पेशकश नहीं करता है.” इस पोस्ट में ये भी लिखा है कि असली अपॉर्चुनिटी सिर्फ ऑफिशियल साइटों और प्रोडक्शन हाउस के चैनलों के जरिए ही शेयर की जाती हैं.
हाल ही में शाहरुख खान ने अपने पूरे परिवार के साथ इटली में अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में शिरकत की थी. हालांकि उनकी पूरी फैमली वापस मुंबई आ चुकी है. सोशल मीडिया पर इटली से शाहरुख खान की कई तस्वीरें भी वायरल हुई थीं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved