नई दिल्ली (New Dehli)। बॉलीवुड के बेताज (uncrowned bollywood)बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan)जल्द ही अपनी बेटी सुहाना खान (suhana khan)के साथ फिल्म में नजर (look in the movie)आने वाले हैं। जी हां, दोनों साथ में सुजॉय घोष (Sujoy Ghosh)की आगामी फिल्म ‘किंग’ में साथ काम करने के लिए तैयार हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख और सुहाना मई 2024 में इसकी शूटिंग शुरू करेंगे। बता दें, ये पहली बार हाेगा जब किंग खान अपनी बेटी के साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। चलिए इस फिल्म के बारे में आपको और डिटेल में बताते हैं।
आर्यन की मदद कर रहे हैं शाहरुख खान
प्रोजेक्ट से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, “सुहाना अपनी अगली फिल्म ‘किंग’ की तैयारियों में व्यस्त हैं। वहीं शाहरुख मई में इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। फिलहाल, वह आर्यन की वेब सीरीज ‘स्टारडम’ में उसकी मदद कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ‘स्टारडम’ की शूटिंग मुंबई में की जा रही है। शाहरुख अपने बेटे के काम की देखरेख कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी साझा कर रहे हैं। इसके बाद, वह कुछ अन्य कमिटमेंट्स के लिए अप्रैल में ट्रैवल करेंगे और फिर वापस आने के बाद सुहाना के साथ अपनी आगामी फिल्म पर काम करना शुरू करेंगे।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved