img-fluid

जब शाहरुख ने शूटिंग के दौरान बीच सड़क पर रोकी एम्बुलेंस, फैंस की भीड़ को ऐसे किया शांत

April 25, 2024

मुंबई (Mumbai) । फैन्स के फेवरेट शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की जब बात आए तो हर किसी की निगाहें टिक जाती हैं. और जब किसी को ये पता चले कि दिलवालों की दिल्ली में किंग खान शूट (Shooting) कर रहे हैं तो फैन्स की भीड़ होना उस जगह लाजमी है. साल 1999 की बात है जब शाहरुक खान और मनीषा कोयराला ‘दिल से’ फिल्म (‘Dil Se’ movie) की शूटिंग दिल्ली में कर रहे थे.

गजराज राव ने सुनाया किस्सा
दोनों के लिए यह फिल्म दिल के करीब रही है. मणिरत्नम ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था. प्रीति जिंटा, संजय मिश्रा, मलाइका अरोड़ा, शीबा चड्ढा और गजराज राव इस फिल्म में लीड रोल्स में नजर आए थे. बॉलीवुड बबल सगं बातचीत में गजराज राव ने एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया. एक्टर ने बताया कि शाहरुख को यूं ही दिलों का राजा नहीं कहा जाता. उन्होंने कहा कि एक बार शाहरुख एम्बुलेंस में शूट कर रहे थे और भीड़ उनके पीछ पड़ गई. इस पूरी स्थिति को उन्होंने किस तरह हैंडल किया, काफी दिलचस्प था.


गजराज राव ने कहा- वो फिल्म में एक सीन था, जिसमें हम शाहरुख के किरदार को एम्बुलेंस में लेकर जा रहे थे, वो भी दिल्ली की सड़कों पर. और किसी तरह से लोगों को मालूम चल गया कि वो सैकड़ों की तादाद में एम्बुलेंस का पीछा करने लगे. शाहरुख ने फिर किसी तरह एम्बुलेंस रुकवाई और बैक गेट पर जाकर लोगों से रिक्वेस्ट की.

“उन्होंने बोला कि मैं एक जरूरी सीन कर रहा हूं, अगर कहीं कोई हादसा होगा तो आपका नुकसान होगा और हमारी शूटिंग रुकेगी. तो क्या आप ऐसा चाहते हैं?” उन्होंने जैसे ही ये कहा कुछ तो मैजिक हुआ. सारा क्राउड पीछे हट गया. एक और सीन हुआ, जिसमें मुझे शाहरुख को बहुत तेज धक्का देना था. रिहर्सल के दौरान काफी तेज धक्का लग गया और वो दीवार में जाकर गिरे. मणिरत्नम मेरे पास आए और मुझे कहा कि गजराज, ध्यान रखना, ज्यादा तेज धक्का मत देना. पर जब मैं सेट पर गया तो शाहरुख ने मुझे कहा कि जैसे रिहर्सल के दौरान दिया था धक्का, वैसा ही देना.

वर्कफ्रंट की बात करें तो गजराज राव ने कई फिल्मों में काम किया है और लोगों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी है. नीना गुप्ता संग इनकी जोड़ी ‘बधाई दो’ में काफी पसंद की गई थी. वहीं, शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म ‘डंकी’ में नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की थी.

Share:

सोने के दाम में तीसरे दिन भी गिरावट, यहां जानिए इंदौर, रतलाम और उज्जैन के लेटेस्ट रेट

Thu Apr 25 , 2024
इंदौरः शादी के सीजन में रिकॉर्ड (record) स्तर पर पहुंचने के बाद अब सोने (Gold) के दाम में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है. ईरान (iran) और इजराइल (israel) युद्ध की आशंका ने सोने-चांदी (gold and silver) के रेट में आग लगा दी थी. मध्य पूर्व में तनाव कम होने और इजराइल के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved