img-fluid

NCB टीम से बोले-शाहरुख खान, जल्द जेल से बाहर आ जाए मेरा बेटा

October 22, 2021

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान(Bollywood actor Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. वह इस समय आर्थर रोड जेल (Arthur Road Jail) में हैं. आर्यन खान (Aryan Khan) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) की टीम ने 3 अक्टूबर को क्रूज शिप से गिरफ्तार किया था. अब 21 अक्टूबर को एनसीबी की टीम (NCB Team) शाहरुख खान के घर ‘मन्नत’ पहुंची. दरअसल, वह वहां एक नोटिस देने पहुंची थी. इस दौरान शाहरुख खान ने खुद एनसीबी की टीम (NCB Team) से यह नोटिस लिया. इस दौरान एक्टर ने ऑफिसर्स से कहा कि वह अच्छा काम कर रही है, लेकिन वह उम्मीद करते हैं कि उनका बेटा जल्द ही जेल से बाहर आ जाए.



एनसीबी के नोटिस में लिखा था कि अगर आर्यन खान के पास कोई और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है तो उनके परिवार को उसे एनसीबी के पास जमा करवाना होगा. शाहरुख के घर एनसीबी (NCB) के अधिकारी वीवी सिंह पहुंचे थे. उनका कहना था कि जांच से जुड़ा हुआ कुछ पेपरवर्क रह गया था, जिसके लिए वह आए हैं. अपना काम कुछ देर में पूरा करके एनसीबी की टीम मन्नत से रवाना हो गई.

ड्रग्स केस में फंसने की वजह से आर्यन खान पिछले 14 दिनों से सलाखों के पीछे हैं. जेल में आर्यन परेशान हैं, एडजस्ट नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि, कुछ दिनों पहले आर्यन ने वीडियो कॉल के जरिए शाहरुख खान और मां गौरी खान से बात की थी. वह इस दौरान रोते रहे. दरअसल, महाराष्ट्र में कोरोना प्रोटोकॉल के चलते गाइडलाइंस थी कि कैदी परिवारवालों से आमने-सामने नहीं मिल सकते थे.

शाहरुख खान जब 21 अक्टूबर को आर्यन खान से मिलने आर्थर रोड जेल पहुंचे तो वह बेटे से 15 मिनट ही मिल पाए. इस दौरान बातचीत हुई. शाहरुख को देख आर्यन खान रोने लगे थे और उन्होंने पिता को बताया था कि उन्हें जेल का खाना पसंद नहीं आ रहा है. दोनों बाप-बेटे की बातचीत एक शीशे की दीवार के सामने बैठकर इंटरकॉम से हुई. मुंबई की स्पेशल एनसीबी कोर्ट ने आर्यन, अरबाज समेत आठ आरोपियों की न्यायिक हिरासत में को 30 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है.

Share:

PM Modi ने देश से कहा-कोरोना के खिलाफ युद्ध जारी, हमें हथियार नहीं डालना है

Fri Oct 22 , 2021
नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने राष्ट्र के नाम पर अपने संबोधन (address to the nation)में कहा है कि 21 अक्टूबर को भारत ने असाधारण लक्ष्य हासिल किया है. उन्होंने कहा कि 100 करोड़ वैक्सीनेशन (100 crore vaccinations) डोज महज एक आंकड़ा नहीं बल्कि एक नए अध्याय की शुरुआत है. पीएम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved