मुंबई। बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) परिवार के साथ अलीबाग वाले फार्म हाउस पर छुट्टियां मना कर वापस मुंबई लौट आए हैं। एक्टर को आज गौरी खान, बेटी सुहाना, अबराम (Gauri Khan, daughter Suhana, Abram) के साथ मुंबई में स्पॉट किया। इस मौके पर परिवार का नया सदस्य भी साथ नज़र आया जिसे खुद किंग खान ने अपने हाथों में लिया हुआ था। ये नया सदस्य घर का प्यारा डॉग है। शाहरुख़ बोट से उतरने के बाद अपने प्यारे पपी को हाथ में लिए तुरंत गाड़ी में बैठ कर चल दिए। पैपराजी और फैंस से बचने के लिए उन्होंने एक लॉन्ग ब्लैक जैकेट से खुद को कवर किया हुआ था।
Latest: @iamsrk & family with the new pet pic.twitter.com/wvE64vXFNr
— ℣ (@Vamp_Combatant) December 29, 2024
शाहरुख़ खान हर साल अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकाल कर अपने परिवार को देते हैं। क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए एक्टर परिवार और उनके दोस्तों को अलीबाग के फार्म हाउस ले गए थे। हलांकि, इस फैमिली टाइम में आर्यन खान नज़र नहीं आए।
वर्क फ्रंट की बाते करें तो पठान और जवान की सफलता के बाद शाहरुख़ खान बेटी सुहाना के साथ सुजॉय घोष की फिल्म किंग में नजर आने वाले हैं। फिल्म में एक्टर ग्रे शेड्स में दिखेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में शाहरुख़, सुहाना के किरदार को ट्रेनिंग देते नज़र आएंगे। दूसरी तरफ आर्यन खान भी अपने डायरेक्टोरियल डेब्यू के लिए तैयार हैं। आर्यन ने स्टारडम नाम की फिल्म डायरेक्ट की है जो थिएटर पर नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved