img-fluid

शाहरुख खान ने ‘बेबी जॉन’ के ट्रेलर पर दी प्रतिक्रिया, वरुण धवन की जमकर की तारीफ

December 10, 2024

नई दिल्‍ली । बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Bollywood Actor Varun Dhawan) की अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ (Baby John) सिनेमाघरों में 25 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में वरुण धवन काफी ब्रूटल अवतार में नजर आएंगे। फिल्म में एक्शन भी होगा और इमोशन्स भी। ट्रेलर की रिलीज का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और इसी बीच यह खबर आई कि सलमान खान भी इस मूवी में कैमियो रोल करते नजर आएंगे। इस बात ने फैंस का एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ा दिया। अब बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद इस पर अपना रिएक्शन दिया है।


शाहरुख ने की वरुण धवन की तारीफ
शाहरुख खान ने एक X पोस्ट में लिखा, “क्या कमाल का ट्रेलर है। बढ़िया काम किया है। इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं कलीस सर। आपकी बेबी जॉन काफी हद तक आपकी ही तरह है। एनर्जेटिक और फुल ऑफ एक्शन। आगे बढ़िए और एक प्रोड्यूसर के तौर पर यह बाजी जीत लीजिए।” शाहरुख खान ने अपनी X पोस्ट में वरुण धवन की भी तारीफ की है और उनके प्रति प्यार जाहिर किया है। शाहरुख खान ने लिखा, “लव यू वरुण धवन तुम्हें इस तरह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है, हालांकि जैकी श्रॉफ तो डेडली जग्गू दादा ही लग रहे हैं।”

शाहरुख-एटली के कमबैक का इंतजार
इसके अलावा शाहरुख खान ने कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी को ऑल द बेस्ट कहा है। शाहरुख खान ने इस फिल्म को एक कम्पलीट पैकेज बताया है और पूरी टीम को शुभकामनाएं दी हैं। मालूम हो कि एटली की लिखी और प्रोड्यूस की इस फिल्म का निर्देशन कलीस ने किया है लेकिन खास बात यह है कि शाहरुख खान की पिछली ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म जवान का डायरेक्शन भी एटली ने ही किया था। शाहरुख खान को एटली ने ही अपनी फिल्म जवान के जरिए साउथ में लॉन्च किया और अब फैंस को उनकी अगली फिल्म का इंतजार है।

Share:

BJP leader expressed displeasure over Iltija Mufti's statement, said- every Sanatani should keep a stick, two swords and a gun in his house

Tue Dec 10 , 2024
Bhopal. BJP leader Usha Thakur has expressed her displeasure over the statement made by Iltija Mufti, daughter of People’s Democratic Party (PDP) chief Mehbooba Mufti, on Hindutva. She has said that every Sanatani household should have a big stick, two swords and a gun. Along with this, she has also said that Hindus should protect […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved