img-fluid

उमराह करने मक्का पहुंचे शाहरुख खान, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्‍वीरें

December 02, 2022

नई दिल्ली । बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (superstar shahrukh khan) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. UAE में ‘डंकी’ की शूटिंग खत्म करने के बाद शाहरुख खान उमराह के लिये मक्का (Maize) पहुंच गए हैं. कुछ दिन पहले शाहरुख खान ने मक्का जाने की ख्वाहिश जताई थी. वो पल भी आ गया है, जब शाहरुख वहां उमराह (umrah) के लिये पहुंच गये हैं.

किंग खान ने किया उमराह
अब तक ये कयास लगाया जा रहा था कि शाहरुख खान उमराह करने मक्का पहुंचे हैं. पर अब ये कंफर्म हो गया है. साउदी अरब के एक पत्रकार ने ट्वीट करके कंफर्म किया है कि किंग खान ने मक्का पहुंच कर उमराह किया है. सुपरस्टार के उमराह के वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें वो सफेद कपड़े में दिखाई दे रहे हैं.

उमराह के लिये पहुंचे शाहरुख खान
वीडियो में शाहरुख खान को फैंस और सेक्योरिटी से घिरे हुए देखा जा सकता है. शाहरुख खान को अलग लुक में देख कर उनके फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.


उमराह करने की जताई थी इच्छा
अब तक हमने शाहरुख खान के बहुत से रूप देखे हैं. पर उनका ये रूप पहली बार देखने को मिला है. कुछ वक्त पहले किंग खान ने ट्वीट करके उमराह करने की इच्छा जताई थी. अब देखिये वो पल भी आया जब शाहरुख खान की ये मन्नत भी पूरी हो गई. शाहरुख खान ने ट्वीट करते हुए लिखा था, मक्का-मदीना इंशा अल्लाह जल्द ही. सभी को खुश करना चाहते हैं. जब मैं बच्चा था जब मेरे पास एक खिलौना पियानो था. इसे याद करता हूं. सउदी नहीं जा पाया.

 

पूरी हुई ‘डंकी’ की शूटिंग
शाहरुख खान UAE ‘डंकी’ की शूटिंग के लिये गए हुए थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर शूटिंग पूरी होने की घोषणा भी की थी. फिल्म की शूटिंग खत्म करने के साथ ही शाहरुख खान ने टीम के सभी कलाकारों का शुक्रिया अदा किया था. इसके अलावा उन्होंने सऊदी अरब के संस्कृति और फिल्म मंत्रालय का भी धन्यवाद अदा किया था. डंकी के अलावा फैंस को शाहरुख खान की पठान और जवान का भी इंतजार है.

पाकिस्तानी एक्टर भी पहुंचे उमराह
शाहरुख खान के अलावा पाकिस्तानी एक्टर-मॉडल हुमायूं सईद अंसारी भी उमराह के लिये मक्का गये हैं. उमराह पहुंच कर उन्होंने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. इन फोटोज में उन्हें उमराह परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है. तस्वीरें शेयर करते हुए एक्टर लिखते हैं कि अल्लाह पाकिस्तानी की हर बुराई से इफाजत करे. इसके साथ ही फैमिली, दोस्त और उनके चाहने वालों पर आर्शीवाद बनाये रखे. हुमायूं सईद अंसारी क्राउन के लेटेस्ट एपिसोड में नजर आए थे.

Share:

देश में टैक्स की दो प्रणाली मौजूद, क्‍या खत्‍म होगा पुराना सिस्‍टम? मिल रहे हैं संकेत!

Fri Dec 2 , 2022
नई दिल्ली। अगले साल का बजट 2024 के आम चुनाव से पहला आखिरी फुल टाइम बजट होगा. इसके बाद 2024 में भी सरकार फरवरी में बजट (budget) पेश करेगी लेकिन ये अंतरिम बजट होगा. 2024 में नई सरकार के गठन के बाद संभवत: जुलाई में फुल टाइम बजट पेश किया जाएगा. ऐसे में चुनाव से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved