img-fluid

शाहरुख खान बोले- ‘लोगों को लगता है कि करण जौहर और मैं दोस्त हैं, लेकिन हम फ्रेंड्स नहीं हैं’

October 16, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । कुछ कुछ होता है’ (something happens’)को आए 25 साल हो गए हैं। ऐसे में फिल्म को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज (release)किया गया है। काजोल, शाहरुख खान और रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee)की फिल्म की सक्सेस को सेलिब्रेट (celebrate success)करने के लिए मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग (special screening)रखी गई। जब फैंस फिल्म का लुत्फ उठा रहे थे तभी शाहरुख खान और रानी मुखर्जी पहुंचे। उन्होंने फैंस को स्पेशल स्क्रीनिंग पर स्पेशल सरप्राइज दिया। रानी और शाहरुख के साथ करण जौहर भी ‘कुछ कुछ होता है’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में नजर आए।


करण को अपना दोस्त नहीं मानते शाहरुख खान

स्क्रीनिंग के दौरान शाहरुख खान ने करण जौहर के बारे में बात की। शाहरुख खान ने कहा, ‘लोगों को लगता है कि मैं और करण जौहर दोस्त हैं। लेकिन, करण मेरे दोस्त के बेटे हैं। असल में मैं और करण के पिता यश जौहर दोस्त थे। उन्होंने ही इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था।’ शाहरुख खान ने आगे कहा, ‘कुछ कुछ होता है मेरे दिल के बहुत करीब है। ये मेरे बहुत खास फिल्म है। तब इस फिल्म पर काम शुरू हुआ था तब करण 23 साल के थे। वहीं अब मेरा बेटा आर्यन 23 साल का है। जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है। ऐसा लगता है कि 23 साल पहले मैंने अपने बेटे को लॉन्च किया था। क्योंकि उस समय करण नए थे और मैं इंडस्ट्री में पहले से ही अपने कदम जमा चुका था।’

स्पेशल स्क्रीनिंग में ब्लैक टी-शर्ट में नजर आए शाहरुख

स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान रानी मुखर्जी, ​​जिन्होंने फिल्म में टीना मल्होत्रा ​​की भूमिका निभाई था, पिंक कलकर की साड़ी में नजर आईं। राहुल खन्ना की भूमिका निभाने वाले अभिनेता शाहरुख खान ने ब्लैक टी-शर्ट और लैदर जैकेट के साथ डेनिम पहने हुए थे। वहीं फिल्म के निर्देशक करण जौहर काले रंग के सूट में दिखाई दिए।

Share:

Pakistan: सरकार ने फिर दी राहत, पेट्रोल 40 और डीजल 15 रुपये सस्ता हुआ

Mon Oct 16 , 2023
इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) में लगातार दूसरी बार पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) के मोर्चे पर राहत की खबर आई है। पाकिस्तान सरकार (Pakistan Government) ने पेट्रोल 40 और डीजल 15 रुपये सस्ता (Petrol 40 and diesel 15 rupees cheaper) कर दिया है। पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक, पेट्रोल की नई कीमत 283.38 रुपये […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved