img-fluid

पिछले 30 साल में दिवाली के सबसे बड़े स्टार हैं शाहरुख खान

November 02, 2024

मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में अपना अहम योगदान दिया है और दे रहे हैं. गुरु दत्त, देव आनंद, शम्मी कपूर, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, सलमान खान, अजय देवगन, शाहरुख खान (Salman Khan, Ajay Devgan, Shahrukh Khan). ऐसे कई नाम है. इनमें से एक सुपरस्टार का आज जन्मदिन है. इस स्टार आज 59 साल का हो गया है. बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज करते हुए इसे आज 30 से ज्यादा साल हो गए है. लेकिन साल 2018 और 2021 में एक ऐसा दौर आया, जिससे यह स्टार बुरी तरह से टूट गया. अगर अभी तक आप समझ नहीं पाए हैं, तो बता दें कि हम बात कर रहे हैं शाहरुख खान की.



शाहरुख खान की आज 59 साल के हो गए हैं. उन्होंने 1992 में आई फिल्म ‘दीवाना’ से डेब्यू किया. यह सुपरहिट हुई. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. डर, करण अर्जुन, यस बॉस, बाजीगर, स्वदेश, वीर जारा, जैसी सुपरहिट फिल्में दीं. ‘चक दे इंडिया’, दिलवाले, रईस ने उनके स्टारडम को बरकरार रखा. लेकिन साल 2018 में आई उनकी एक फिल्म डिजास्टर साबित हुई, जिससे बुरी तरह टूट गए.

Zero movie फिल्म ‘जीरो’ का पोस्टर.
शाहरुख खान की ‘फैन’, ‘डियर जिदंगी’, ‘जब हैरी मेट सेजल सेजल’ जैसी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर ठंडा रिस्पांस मिला, तो उन्हें ‘जीरो’ से उम्मीद हुई. ‘जीरो’ में उनके साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ थीं. आनंद एल राय की इस फिल्म के फ्लॉप होने से बुरी तरह टूटे. 5 साल तक सिनेमाघरों से दूर रहे. उनके सुपरस्टार वाले टैग हटने लगा था. उनकी आलोचनाएं हो रही थीं.

25 दिन जेल में रहा बेटा
इस बीच, 2021 में शाहरुख खान पर एक और मुसीबत आई. उनके बेटे आर्यन खान को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) ने पकड़ लिया. उनके बेटे पर एक क्रुज शिप पर हो रही कथित रेव पार्टी में शामिल होने का आरोप लगा. पूछताछ के लिए आर्यन को 25 दिनों तक जेल में बिताने पड़े. इस दौरान शाहरुख ने लोगों से दूरी बना ली. खूब आलोचना हुई. 4 बार उनकी जमानत याचिका खारिज हुई थी. हालांकि मई 2022 में आर्यन पर लगे सभी आरोप खारिज कर दिए गए.

शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्में
इस दौरान कई फिल्में आई, जिनमें शाहरुख खान ने कैमियो किए, जिनमें ‘ब्रह्मास्त्रः पार्ट वन’, ‘रॉकेट्रीः द नांबी इफेक्ट’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ शामिल है. साल 2023 की जनवरी में शाहरुख खान ने बड़े पर्दे पर ‘पठान’ से कमबैक किया. फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई. फिर शाहरुख की ‘जवान’ आई और इसने शाहरुख का स्टारडम कई गुणा बढ़ा दिया. साल के आखिरी में आई ‘डंकी’ भी सुपरहिट हुई. इस तरह शाहरुख के लिए 2023 कमबैक ईयर रहा. उनका खोया हुआ स्टारडम मिला.

Share:

MP: खौलते तेल में मोबाइल गिरा, फिर हुआ धमाका… युवक की दर्दनाक मौत

Sat Nov 2 , 2024
भिंड: मध्य प्रदेश (Madhya Prdaesh) के भिंड जिले (Bhind District) में युवक (Young Man) की लापरवाही के चलते उसकी मौत (Death) हो गई. युवक ने अपने घर (House) में खाना बना (Cook Food) रहा था. खाना बनाते समय युवक ने अपनी शर्ट की जेब में मोबाइल फोन (Mobile Phone) रखा हुआ था. युवक खाना बनाने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved