img-fluid

Shahrukh Khan ने खुद को कर लिया क्वारंटीन, जानें क्‍या है पूरा सच

April 14, 2021

मुंबई। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री(Bollywood film industry) में लगातार कोरोना वायरस(Corona Virus) के मामले सामने आ रहे हैं. एक तरफ फिल्मों की रिलीज डेट लगातार टल रही हैं, वहीं दूसरी तरफ फिल्मों की शूटिंग भी संक्रमण के चलते रोकी जा रही हैं. ऐसे में अफवाहें भी खूब उड़ रही हैं. इसी बीच खबर सामने आई कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ (Pathan) के सेट पर कोरोना संक्रमित (Corona Positive) मरीज मिले हैं, जिसके चलते शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. इस खबर ने बॉलीवुड में सनसनी मचा दी, जिसे अब गलत बताया जा रहा है.



पिंकविला में छपी रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ‘पठान’ (Pathan) के सेट पर एक क्रू मेंबर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, ऐसा कहा गया कि इसके बाद यशराज बैनर ने फिल्म की शूटिंग रोक दी और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. वहीं बाद में पता चला कि शाहरूख खान के बारे में जो खबरें प्रकाशित और प्रसारित हो रही है वह गलत है।
खबरों की मानें तो ‘पठान’ (Pathan) के सेट पर किसी के भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने और इसके चलते एहतियात के तौर पर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के होम क्वारंटीन होने की खबर को पूरी तरह से बेबुनियाद और गलत है.
सूत्र ने कहा, ‘दो दिन पहले तक ‘पठान’ (Pathan) की शूटिंग चल रही थी. सोमवार और मंगलवार को शे्ड्यूल के हिसाब से शूटिंग का ब्रेक है. अगर महाराष्ट्र सरकार की बुधवार को होने वाली मीटिंग में लॉकडाउन नहीं लगाने का फैसला लिया जाता है, तो तय शेड्यूल के मुताबिक ‘पठान’ के सभी सितारों के साथ फिर से शूटिंग शुरू होगी.’
बता दें, ‘पठान’ (Pathan) में शाहरुख खान (Shahrukh Khan), दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग जल्द ही पूरी होने की उम्मीद है. इस फिल्म से शाहरुख खान बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे. दो साल से उनकी कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. जॉन के साथ शाहरुख खान की ये पहली फिल्म होने वाली है.

Share:

जापान के रेडियो एक्टिव पानी समुद्र में डालने से मचा बवाल

Wed Apr 14 , 2021
टोक्यो।। फुकुशिमा परमाणु प्लांट (Fukushima Nuclear Plant) के दूषित जल को प्रशांत महासागर (Pacific Ocean)में बहाने के जापान सरकार (Government of Japan) के फैसले से इस क्षेत्र के देशों में गहरी चिंता पैदा हो गई है। चीन(China) और दक्षिण कोरिया (South Korea) ने इस पर अपना विरोध खुल कर जताया है। इन देशों को एतराज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved