मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ना सिर्फ एक्टिंग (Acting) में बॉलीवुड (Bollywood) के बादशाह हैं बल्कि उनके बिहेवियर से भी उन्हें बादशाह कहा जाता है वह एक जेंटलमैन हैं जो सबके साथ अच्छा बिहेव करते हैं। कोई ऐसा नहीं है जो उनकी तारीफ ना करे। अब सिंगर किंग ने शाहरुख को लेकर बात की और बताया कि कैसे एक बार किंग खान ने हाथ जोड़कर उनसे माफी मांगी थी। आखिर ऐसा क्या हुआ था वो आपको बताते हैं।
शाहरुख ने क्यों मांगी माफी
किंग ने कहा, ‘एक बार शाहरुख वीडियो कॉल में देरी से जुड़े। सच कहूं तो मुझे इससे बुरा नहीं लगा क्योंकि वह इतन कामों में बिजी होते होंगे तो कहीं फंस गए होंग। लेकिन जैसे ही वह जुड़े तो उन्होंने हाथ जोड़े और माफी मांगी देरी के लिए। उन्होंने कहा किंग मुझे माफ कर दो मैं देर से आया। मैं जो अपने सोफे पर बैठा था तुरंत नीचे उतरा और हाथ जोड़कर कहा सर प्लीज ऐसा मत करो।’
गाना बनाने की बात हुई
किंग ने आगे बताया कि इसके बाद उन्होंने मुझे कहा कि किंग मैं चाहता हूं तुम मेरे लिए कुछ करो। अगर तुम्हें लगता है ऐसा नहीं हो सकता है या कुछ भी तो मुझसे खुलकर बोल सकते हो। वह बोल, ‘सर ने मुझे अथॉरिटी दी गाना बनाने की। उन्होंने कहा कि मैं स्क्रिप्ट बदल दूंगा तुम बस गाना बनाओ। मैं तुम्हें नहीं बताऊंगा क्या करना है।’ किंग बोले कि शाहरुख जानते हैं कि एक आर्टिस्ट को फ्रीडम देना कितना जरूरी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved