मुंबई। बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkumar Rao) इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी स्त्री 2 को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में राजकुमार राव के साथ एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Rajkumar Rao) लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म के गानों को काफी पसंद किया जा रहा है। राजकुमार और श्रद्धा (Rajkumar and Shraddha) अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं। इसी बीच राजकुमार राव कॉमेडियन जाकिर खान के नए शो ‘आपका अपना जाकिर’ में बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे। इस दौरान दोनों ने अपनी फिल्म को लेकर खुलकर बात की। साथ ही राजकुमार ने कई पुराने किस्सों को भी याद किया। इसी दौरान राजकुमार ने एक डांस टीचर बनने से लेकर मुंबई में अपना खुद का घर खरीदने तक के अपने सफर के बारे में बात की।
View this post on Instagram
जब पहली बार राजकुमार को मिले थे 300 रुपये
जाकिर खान के नए शो ‘आपका अपना जाकिर’ में शो में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खुलकर बात की। राजकुमार ने अपनी पहली सैलरी के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं बचपन से ही डांस कर रहा हूं और मैं 8वीं क्लास में था जब मैं एक 7 साल के बच्चे को डांस सिखाता था। मैं उनके घर साइकिल से जाता था और मुझे इसके लिए 300 रुपये मिलते थे। जब मुझे पहली बार सैलरी मिली तो मैं बहुत खुश हुआ क्योंकि मेरे परिवार की हालत बहुत अच्छी नहीं थी। इसलिए, मुझे जो 300 रुपये नकद मिले थे, उनसे मैंने किराने का सामान खरीदा और बचे हुए पैसों से मैंने देसी घी खरीदा। ताकि मैं घी वाली रोटी खा सकूं। मुझे आज भी याद है कि उसी दिन जब शाम को जब मैं 1.5 घंटों के लिए ताइक्वांडो प्रैक्टिस के लिए गया था, तब मैं लगातार यही सोच रहा था कि मैं कब घर जाऊंगा और घी वाली रोटी खाऊंगा, जो मेरी अपनी मेहनत की कमाई से बनाई गई होगी।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved