• img-fluid

    शाहरुख खान ने भावुक होते हुए बीते सालों में आईं परेशानियों पर की बात, कहा ये बात…

  • January 11, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । सुपरस्टार शाहरुख खान (superstar shahrukh khan) को इंडियन ऑफ द ईयर 2023 (Indian of the Year 2023) के टाइटल से सम्मानित किया गया। ऐसे में शाहरुख खान भावुक (emotional) हो गए। उन्होंने स्टेज पर आकर लम्बी स्पीच दी। उन्होंने बताया कि पिछले चार-पांच साल उनके और उनके परिवारवालों के लिए बहुत खराब रहे। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती चली गईं और परिवारवालों पर एक के बाद एक कई तरीके के संकट (आर्यन खान पर लगे आरोप) आते गए। बीते सालों में आईं परेशानियों का जिक्र करते हुए शाहरुख खान ने ये भी बताया कि उन्होंने इस मुश्किल दौर से क्या सीखा।


    क्या बोले किंग खान?
    शाहरुख खान ने न्यूज 18 के अवॉर्ड समारोह में कहा, “पिछले चार-पांच साल मेरे और मेरे परिवार के लिए थोड़े कठिन रहे। मुझे यकीन है कि कोविड और अन्य चीजों की वजह से आपके लिए भी ये समय आसान नहीं रहा होगा। मेरी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गईं। लोग मेरे करियर के खत्म होने की कहानी लिखने लगे। और फिर, व्यक्तिगत स्तर पर, कुछ परेशानियां आने लगीं।”

    पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त
    शाहरुख ने आगे कहा, ”इन सब परेशानियों से मुझे सबक मिला कि शांत रहो, बहुत शांत रहो और गरिमा के साथ कड़ी मेहनत करो। जब सब अच्छा चल रहा हो तब इस बात को अपने दिल में रखो कि किसी दिन अचानक कहीं से फिर एक संकट आएगा और आप पर हमला करेगा। लेकिन, आपको घबराना नहीं है। आपको चीजों के ठीक होने की उम्मीद रखनी है। खुश रहना है और ईमानदारी से वो करना है जो आप करते आए हो। किसी ने मुझसे कहा था कि जिंदगी भी फिल्मों की तरह होती है। अंत में सब ठीक हो जाता है और अगर ठीक न हो, तो वो अंत नहीं है। पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त।”

    Share:

    J&K: पूर्व CM​​​​​​​ फारूक अब्दुल्ला को मनी लॉन्ड्रिंग में ED ने आज पूछताछ के लिए बुलाया

    Thu Jan 11 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate-ED) ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष (National Conference President) एवं जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पूर्व CM​​​​​​​ फारूक अब्दुल्ला (Former CM Farooq Abdullah) को पूछताछ के लिए बुलाया है. फारुक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) के ये समन मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering.) के एक मामले में भेजा गया है. अब्दुल्ला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved