मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान की ‘दिल से’ साल 1998 में रिलीज हुई थी. यह बॉलीवुड की यादगार फिल्मों में से एक है. इसमें गजराज राव ने भी काम किया था. हाल ही में एक्टर ने बताया डायरेक्टर मणिरत्नम ने उन्हें शाहरुख के साथ एक झगड़े वाले सीन के दौरान सावधान रहने की चेतावनी दी थी. लेकिन किंग खान ने गजराज को सहज महसूस कराया और उन्हें खुलकर एक्टिंग करने का प्रोत्साहन दिया था.
गजराज राव ने ‘दिल से’ फिल्म में सीबीआई अफसर का किरदार निभाया था, जो शाहरुख के किरदार का पीछा करता है. उन्होंने जूम के साथ इंटरव्यू में बताया कि एक सीन में उन्हें शाहरुख को दीवार पर धक्का देना था. लेकिन रिहर्सल के दौरान उन्होंने गलती से शाहरुख को जोर से धक्का दे दिया.
उन्होंने बताया, ‘रिहर्सल के बाद मणिरत्नम ने मुझे एक तरफ बुलाया. सीन में हम शाहरुख का पीछा करते हैं और उन्हें पकड़ लेते हैं. फिर मैं उनका कॉलर पकड़कर दीवार की तरफ धक्का देता हूं. रिहर्सल के बाद मणिरत्नम ने मुझे एक तरफ बुलाया और कहा कि शाहरुख हीरो हैं, वह एक स्टार हैं. हमें इस फिल्म को पूरा करना है. आप ऐसा नहीं कर सकते. उन्हें इस तरह मत धक्का दो.’
एक्टर ने कहा, ‘हम बहुत रॉ थे. हम दिल्ली के थिएटर से आए थे और हमें डिप्लोमेसी नहीं आती थी. मैं एक्साइटेड हो गया, लेकिन शाहरुख की एनर्जी सेट पर किसी भी एक्टर से 10,000 गुना ज्यादा होती थी.’ इसके बाद गजराज राव ने शाहरुख खान की सलाह मानी और फिर पूरे जोश के साथ सीन किया. उन्होंने बताया कि उस सीन को लेकर शाहरुख ने उनसे क्या कहा था. उन्होंने बताया, ‘शाहरुख मेरे पास आए और चुपचाप बोले कि गजराज, तुम वही करते रहो, जो तुम कर रहे थे.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved