• img-fluid

    शाहरुख खान दो दिन बाद मनाएंगे अपना 59वां जन्‍मदिन, सेलेब्स संग मन्नत में होगी ग्रैंड पार्टी

  • October 30, 2024

    नई दिल्‍ली । 2 नवंबर को बॉलीवुड (Bollywood) के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) 59 साल के हो जाएंगे. किंग खान के फैंस के लिए उनका जन्मदिन (Birthday) किसी फेस्टिवल से कम नहीं होता. शाहरुख के बंगले मन्नत के बाहर फैंस का जमावड़ा आधी रात से लगना शुरू हो जाता है. जानकारी मिली है कि शाहरुख का 59वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा.

    शाहरुख का बर्थडे बैश
    एक रिपोर्ट ने खान परिवार से जुड़े करीबी सूत्रों के हवाले से बताया कि शाहरुख का जन्मदिन इस बार स्पेशल अंदाज में मनाया जाएगा. इंडस्ट्री के करीबी दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ किंग खान जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे. सूत्र ने बताया कि शाहरुख की टीम और गौरी ने पर्सनली एक्टर के जन्मदिन के इंवाइट और गेस्ट लिस्ट पर काम किया है. किंग खान के जन्मदिन के ग्रैंड सेलिब्रेशन में करीबन 250 लोगों को इंवाइट किया गया है.

    कौन होंगे गेस्ट लिस्ट में शामिल?
    गेस्ट लिस्ट में रणवीर सिंह, सैफ अली खान, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, एटली, जोया अख्तर, फराह खान, शनाया कपूर, महीप कपूर, शालिनी पस्सी, नीलम कोठारी, करण जौहर, अनन्या पांडे, आलिया भट्ट, शाहीन भट्ट समेत इंडस्ट्री के बाकी सितारे नजर आएंगे. शाहरुख और गौरी के करीबी दोस्त भी पार्टी की शान बढ़ाएंगे. सूत्र ने ये भी बताया कि शाहरुख अपनी फैमिली और पत्नी गौरी की मां संग इंटीमेट डिनर करेंगे. किंग खान की 59वें जन्मदिन के मौके पर पार्टी के अलावा एक बड़ी अनाउंसमेंट भी होगी.


    फैंस को देंगे सरप्राइज
    सूत्रों का दावा है कि शाहरुख इस खास अवसर पर अपकमिंग फिल्म किंग का ऐलान करेंगे. मूवी में एक्टर अपनी बेटी सुहाना खान संग स्क्रीन शेयर करेंगे. यकीनन किंग खान फैंस को उनके फेवरेट एक्टर के बर्थडे पर बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है. शाहरुख के बच्चे आर्यन खान और सुहाना फिलहाल वर्क कौलेबोरेशन के लिए दुबई में हैं. वे दीवाली और पापा शाहरुख की बर्थडे पार्टी के लिए मुंबई लौटेंगे. हर साल एक्टर अपने जन्मदिन के मौके पर घर के बाहर इंतजार कर रहे सैकड़ों फैंस से रूबरू होते हैं. उनके प्यार का शुक्रिया अदा करते हैं.

    बेटी संग फिल्म करेंगे शाहरुख
    वर्कफ्रंट पर 2023 किंग खान के लिए लकी रहा. बैक टू बैक फ्लॉप के बाद उन्होंने धमाकेदार वापसी की. पठान से लेकर जवान मूवी का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा दिखा. दोनों ने कमाई के रिकॉर्ड तोड़े, लेकिन डंकी ने बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं किया. फैंस को एक्टर की अपकमिंग मूवीज का इंतजार है. इसमें मचअवेटेड फिल्म है किंग, जिसमें वो बेटी सुहाना संग दिखने वाले हैं. अभी ये प्रोजेक्ट अनाउंस नहीं हुआ है. बात करें सुहाना की तो उन्होंने जोया अख्तर की मूवी द आर्चीज से एक्टिंग डेब्यू किया, मगर अपने काम से वो दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पाईं.

    Share:

    Jammu-Kashmir: बीएमपी-2 टैंक और AI हथियार की मदद से अखनूर में सेना ने यूं किया तीन आतंकियों को ढेर

    Wed Oct 30 , 2024
    नई दिल्ली. देश दिवाली (Diwali) की रोशनी में नहाया हुआ है. लेकिन भारत (India) के दुश्मन हर पल उसे दहलाने की नई-नई साजिशों में जुटे हैं. इसका खुलासा जम्मू (Jammu) के अखनूर (Akhnoor) में हुए एनकाउंटर से हुआ, जिसमें मारे गए 3 आतंकियों के पास से सुरक्षाबलों ने ड्राई फ्रूट्स, दवाइयां और हथियारों का बड़ा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved