मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा (Comedian Kapil Sharma) ने शराब के सेवन (alcohol consumption) और घबराहट की समस्या (anxiety problem) के बारे में खुलकर बताते हुए कहा कि इन दोनों से शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने निकलने में मदद की थी. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने शराब का सेवन करना शुरू कर दिया था, जिसके बाद वह करियर में नीचे गिरने लगे थे, लेकिन सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की मदद से वह ट्रैक पर फिर वापस आए और शराब के सेवन और घबराहट, दोनों से ही बाहर निकले. फिल्म ‘फिरंगी’ के दौरान कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने बताया था कि शाहरुख खान(Shahrukh Khan) ने उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से गाइड किया था और दोनों ही चीजों से उन्हें बाहर निकाला था.
कपिल शर्मा (Shahrukh Khan) ने कहा था कि वह इस कदर डिप्रेशन में चले गए थे कि परफॉर्म करने के लिए उनसे स्टेज पर कदम तक रखा नहीं जा रहा था. वह अपने पेट डॉग के साथ अक्सर ऑफिस में बंद रहते थे. उनके शो पर लोगों ने आना बंद कर दिया था और धीरे-धीरे वह रडार से बाहर होने लगे थे. कपिल शर्मा ने बताया था कि उनके एक दोस्त ने उन्हें सलाह दी थी कि उन्हें अपने सी फेसिंग अपार्टमेंट में कुछ दिनों के लिए चले जाना चाहिए, ताकि नेचर की वजह से उनका मूड अच्छा रहे. हालांकि कपिल बताते हैं कि जब वह उस अपार्टमेंट में गए और उन्होंने अपनी बालकनी से विशाल समुद्र को देखा तो उन्हें उसमें कूदने का मन हुआ, क्योंकि वह बेहद उदास थे और उन्हें ऐसा लग रहा था कि जैसे पूरी दुनिया उनकी तरफ गोलियां चला रही हो. कपिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके डिप्रेशन में जाने की वजह नेगेटिव पब्लिसिटी थी. उनका कहना था कि मैं अपनी फिल्म के लिए खूब ट्रैवल करता था. इसमें लगभग 7 से 8 घंटे लग जाते थे और इस बीच मीडिया में मेरे बारे में काफी गलत चीजें बताती थी. जिसमें यह भी होता था कि मैं शराबी हूं. मेरे पास निगेटिव पब्लिसिटी से बचने के लिए कोई पीआर नहीं था. इसके बाद ट्विटर का मामला आया जिसने इस मुसीबत को और बढ़ा दिया. कपिल कहते हैं मैं थोड़ा सा इम्पल्सिव हूं. मैं इसे बदल नहीं सकता, लेकिन यह भी सही है कि मैं एक सच्चे दिल का आदमी हूं.