नई दिल्ली। बॉलीवुड के बादशाह के नाम से मशहूर किंग खान (King Khan) की फिल्में ना केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में पसंद की जाती है। इतना ही नहीं फिल्मों में किंग खान की एक्टिंग (Acting) से ना केवल बॉलीवुड (Bollywod) के लोग प्रभावित होते हैं बल्कि हॉलीवुड (Hollywod) एक्टर एक्ट्रेस (Actor-Actors) से लेकर फिल्मों के डायरेक्टर उनकी प्रशंसा किए बगैर नहीं रह सकते।
ऐसे में लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की वापसी ने उनके फैंस को बेताब कर रखा है। अपकमिंग फिल्म पठान में शाहरुख एक बार फिर भूचाल मचाने वाले, फिल्म की शूटिंग लगातार जारी है। इस फिल्म की खबरें लगातार फैंस के सामने आती रहती हैं। लेकिन इस समय शाहरुख खान के फैंस के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। वह एक बार फिर बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर बन गए हैं।
जी हां, फिल्म ‘पठान’ (Pathan) साइन करने के बाद शाहरुख भारत में सबसे महंगे एक्टर बन गए हैं। खबर है कि फिल्म ‘पठान’ के लिए शाहरुख ने 100 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं, जिससे वह देश में सबसे महंगे एक्टर बन गए हैं। वहीं, हाल ही में फिल्म समीक्षक और फिल्म पीआर और मार्केटिंग विशेषज्ञ उमैर संधू ने भी एक ट्वीट कहा था, ‘शाहरुख ने फिल्म ‘पठान’ के लिए शाहरुख ने 100 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।’ ऐसा लगता है कि अब शाहरुख खान ने सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार और अन्य कलाकारों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
फिल्म ‘पठान’ की बात करें तो यह फिल्म अगले साल 2022 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हाल ही में खबर आई थी कि सलमान खान फिल्म ‘पठान’ में केमियो करेंगे। इस खबर की पुष्टि खुद सलमान खान ने अपने शो ‘बिग बॉस 14’ के वीकेंड का वार पर की थी। उन्होंने बताया था कि वो जल्द शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग शुरू करेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान और शाहरुख खान बुर्ज खलीफा के टॉप पर लड़ते-भिड़ते नजर आएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved