img-fluid

Drug Case-अरमान कोहली की वजह से स्टार बने Shahrukh Khan!

August 30, 2021

बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली (bollywood actor armaan kohli) को एक दिन पहले यानि शनिवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग मामले में गिरफ्तार किया है। उनके घर से ड्रग और कोकीन बरामद हुआ है। एनसीबी (NCB) उनसे पूछताछ कर रही है।
बता दे कि अरमान कोहली ने साल 1992 में आई फिल्म ‘विरोधी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। लगभग एक दशक बाद उन्होंने फिल्म ‘जानी दुश्मनः एक अनोखी कहानी’ से कमबैक किया। इसके बाद वह बिग बॉस के सातवें सीजन में भी बतौर कंटेस्टेंट आए थे।



विदित हो कि दीवाना में शाहरुख खान (Shahrukh Khan!) के किरदार के लिए पहला ऑफर अरमाल कोहली को किया गया था साल 2015 में एक इंटरव्यू में अरमान ने इसपर बात की थी। उन्होंने कहा था कि ‘अगर हम पीछे मुड़कर अपने उन कामों को देखने लगें जो कि हम कर सकते थे तो हमारी जिंदगी नरक बन जाएगी, इसल‍िए मैं अफसोस नहीं करता अगर मैंने दीवाना खोई तो शाहरुख खान को वो मिली और वे देश के सुपरस्टार हैं. मुझे इससे कोई आपत्त‍ि नहीं है। अरमान ने बताया कि उन्होंने दीवाना के अलावा भी कई फिल्में गंवाई है वे कहते हैं ‘हर वो फिल्म जो मैंने छोड़ी, 80 प्रतिशत सुपरह‍िट रहीं, इस वजह से कई बड़े सुपरस्टार्स इंडस्ट्री में आए।

विदित हो कि अरमान कोहली को शनिवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग मामले में गिरफ्तार किया है। उनके घर से ड्रग और कोकीन बरामद हुआ है। अरमान कोहली को एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(a), 27(a), 28, 29, 30, & 35 के तहत गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

Share:

बड़ी मशक्कत के बाद, इंदौर के आखिरी छोर पर बसे 3 इंटीरियर गांव में अब लगा टीका

Mon Aug 30 , 2021
इंदौर। इंदौर जिले (Indore District) के आखिरी छोर पर बसे 3 इंटीरियर गांव (Interior Village) के लोगों को अब जाकर टीका लग पाया है। उन्हें वैक्सीनेशन (Vaccination) के लिए अधिकारियों को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी, तब जाकर सफलता मिल पाई। शहर से लगभग 70 किलोमीटर दूर आखिरी छोर पर देवास (Dewas) की सीमा स्थित नाहर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved