मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार दबंग सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म राधे को लेकर जबरदस्त माहौल बना हुआ है। फिल्म राधे इस साल ईद के मौके पर धमाल मचाने वाली हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म एक साल के इंतजार के बाद रिलीज हो रही हैं। जल्द से जल्द फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं, हालांकि इस फिल्म से जुड़ी एक और खबर सामने आई हैं और फैंस को काफी पसंद आ सकती है।
बताया जा रहा है कि दोनों अजय देवगन और शाहरुख खान, सलमान की राधे में अहम रोल निभाते दिखने वाले हैं। रोल भी ऐसा कि उनके बिना ये फिल्म शायद पूरी ही नहीं हो पाती। सुनने आ रहा है कि राधे में शाहरुख और अजय एक्टिंग तो नहीं करने जा रहे हैं, लेकिन कैमरे के पीछे उनकी काफी मेहनत है। एक तरफ मेकर्स ने शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीस से हाथ मिलाया है।
सलमान खान (Salman Khanचाहते हैं कि उनकी फिल्म राधे में सबकुछ बेहतरीन क्वालिटी का रहे। वे किसी भी तरह का समझौता नहीं चाहते हैं। ये देखते हुए उन्होंने फिल्म के तमाम VFX का जिम्मा शाहरुख की रेड चिलीस को दिया है। बताया जा रहा है कि शाहरुख खान ने भी सलमान के ऑफर को तुरंत स्वीकार किया और राधे के बेहतरीन VFX का काम शुरू करवाया। अजय देवगन की बात करें तो राधे के पोस्ट प्रोडक्शन के दौरान उनकी कंपनी से काफी मदद ली गई। फिल्म में जितना भी शानदार कलर वर्क देखने को मिलेगा, वो सारा अजय की NY VFXWaala द्वारा किया गया है।
विदित हो कि सलमान खान (Salman Khan की ये मेगा बजट फिल्म इस ईद पर रिलीज होने जा रही है. प्रभुदेवा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में एक्ट्रेस दिशा पाटनी भी अहम रोल निभाने वाली हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved