img-fluid

‘बाहुबली-2’ पर भारी शाहरुख व दीपिका की ”पठान”

February 20, 2023

मुंबई (Mmmbai) । शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ”पठान” (Pathan) ने अपने रिलीज़ के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर कीर्तिमान रच रही है। करीब चार साल बाद हिंदी सिनेमा (hindi cinema) में इस फिल्म के जरिए वापसी करने वाले शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) के फैंस में इस फिल्म के लिए ऐसी दीवानगी देखी गई कि लोग इसके टिकट के लिए मुंहमांगी कीमत तक देने को तैयार हैं। किंग खान की इस फिल्म को रिलीज़ हुए अब 25 दिन हो चुके हैं और 25 दिन में इस फिल्म ने कलेक्शन के मामले में इतिहास रच दिया है। बताया जा रहा है कि पठान ने बाहुबली-2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।



सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म पठान ने कमाई के मामले में साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म ”बाहुबली-2” को पीछे छोड़कर एक बड़ा कीर्तिमान बनाया है। पठान ने अपने रिलीज के 25वें दिन बॉक्स ऑफिस पर हिंदी में 3.25 करोड़ और अन्य भाषाओं में 7 लाख का बिज़नेस किया है। फ़िलहाल पठान का सभी भाषाओं में कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 511.60 करोड़ रुपये हो गया है। आपको बता दे बाहुबली-2 टोटल कलेक्शन 510.99 करोड़ रुपये थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone)


फ़िलहाल शाहरुख़ खान की ‘पठान’ अब बाहुबली-2 को पीछे छोड़कर हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। बता दें कि फिल्म पठान ऑस्ट्रेलिया में चार दिन पहले ही बाहुबली-2 का रिकॉर्ड तोड़ा था। एसएस राजामौली की ”बाहुबली-2” ने ऑस्ट्रेलिया में 4.50 मिलियन डॉलर यानी 25.71 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था, जबकि सिद्धार्थ आनंद की ”पठान” ने 4.51 मिलियन डॉलर यानी 25.77 करोड़ रुपये की कमाई की है।

बता दें कि यशराज फिल्मस ने वीकेंड पर टिकट के दाम को घटाकर मात्र दो सौ रुपये करने का फैसला किया था, जिसके चलते रविवार को भी फिल्म के जबरदस्त कलेक्शन करने की उम्मीद की जा रही है। इससे पहले 17 फरवरी को शाहरुख के फैंस के लिए यशराज ने 110 रुपये का टिकट कर दिया था, जिसके बाद कलेक्शन में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली थी।

बाहुबली-2 ही नहीं अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ”पठान” ने साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ चैप्टर 2, आरआरआर, टाइगर जिंदा है, दंगल और वॉर जैसी बड़ी फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही पठान बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

Share:

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Mon Feb 20 , 2023
20 फरवरी 2023 1. दो सुंदर लडक़े, दोनों एक रंग के, एक बिछड़ जाये तो दूसरा काम न आये? उत्तर. ……जूते 2. हरा आटा, लाल परांठा, मिल-जुल कर सब सखियों ने बांटा? उत्तर. ……मेहंदी 3. एक किले के दो ही द्वार, उनमें सैनिक लकड़ीदार, टकराए जब दीवारों से, ख़त्म हो जाये उनका संसार? उत्तर. …….माचिस
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved