• img-fluid

    शाहपुरा: चैकिंग के दौरान धराए तीन वाहन चोर

  • September 07, 2020

    भोपाल। शाहपुरा पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से आधा दर्जन चोरी के वाहनों को जब्त किया गया है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में आरोपियों से अन्य वारदातों को खुलासे भी हो सकतेे हैं।
    पुलिस के मुताबिक दानापानी रोड पर वाहन चैकिंग के दौरान एक युवक को देखा तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम राहुल राजपूत सागर का निवासी होना बताया। पुलिस ने जब गाड़ी की तस्दीकी की तो पता चला कि वह गाड़ी चोरी की है, और टीटी नगर में मामला दर्ज है। इसके बाद पुलिस उसे लेकर थाने पहुंची, जहां पुलिस पूछताछ में उसने अपने साथी अजय ठाकुर निवासी उज्जैन और अकरम शकील निवासी कमला नगर का होना बताया। आरोपी राहुल राजपूत ने बताया कि वह अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर वाहन चोरी करता है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर अजय और अकरम शकील को भी गिरफ्तार कर लिया। इतना ही नहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की चार गाडिय़ां बरामद की। गिरोह गाडिय़ों को चोरी कर उन्हें सस्ते दामों पर लोगों को बेच दिया करता था। बताया जाता है कि पुलिस अब आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। फि लहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। उल्लेखनीय है कि आरोपी शहर से चोरी किए हुए वाहनों को राजधानी से दूर-दराज के गांव में कम दामों में खपा दिया करते थे। गांव में चैकिंग न हीं होने से चोरी के वाहन आसानी से चलते रहते थे।

    Share:

    15 अक्तूबर तक समझौता नहीं हुआ तो ब्रिटेन ब्रेक्जिट वार्ता से बाहर हो जाएगा: UK प्रधानमंत्री जॉनसन

    Mon Sep 7 , 2020
    लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यूरोपीय संघ के साथ ब्रेक्जिट के बाद की व्यापार वार्ता के अहम चरण से पहले रविवार को सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन कुछ हफ्तों के भीतर वार्ता से बाहर हो सकता है और कहा कि कोई सौदा नहीं होने की सूरत में बाहर होना ‘ब्रिटेन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved