बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट (Contestant of Bigg Boss 13) व सिंगर-अभिनेत्री शहनाज़ गिल (Shahnaz Gill) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो दुबई (Dubai) के एक इवेंट का है, जिसमें शहनाज गिल (Shahnaz Gill) हिस्सा लेने पहुंची थीं।
वीडियो में शहनाज गिल (Shahnaz Gill) अपना डायलॉग बोलना शुरू करती हैं, ‘क्या करूं मैं मर जाऊं, मेरी कोई फीलिंग नहीं है…. त्वाडा कुत्ता, कुत्ता….साड्डा कुत्ता टॉमी। नहीं नहीं…साड्डा कुत्ता कुत्ता…, हां मैं भूल गई न क्योंकि जो मैंने बोला वो लोगों ने रट लिया और मैं भूल गई हूं। क्योंकि अब मुझे कुछ नया करना है न।’ वीडिय़ो में शहनाज के साथ एंकर-होस्ट मनीष पाल और बॉलीवुड एक्टर गोविंदा भी नजर आ रहे हैं।
शहनाज (Shahnaz Gill) के वर्कफ़्रंट की बात करें तो वह जल्द ही सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी। वहीं जॉन अब्राहम और रितेश देशमुख के साथ फिल्म ‘100%’ में भी नजर आयेंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved