img-fluid

सिद्धार्थ शुक्ला की यादों को इस तरह संभालकर रखती हैं शहनाज गिल, फैंस भी हो गए इमोशनल

April 06, 2022


डेस्क। पिछले साल अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री शहनाज गिल पूरी तरह से टूट गई थीं। सिद्धार्थ की मौत के बाद वह सोशल मीडिया और पब्लिक से काफी दूर हो गई थीं। काफी दिनों के बाद उन्होंने खुद को संभाला और काम पर वापसी की है। अब तो अक्सर शहनाज गिल की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। लंबे समय के बाद शहनाज को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान फैंस को उनके फोन में सिद्धार्थ शुक्ला की झलक दिखाई दी।

शहनाज को फोन के वॉलपेपर पर उन्होंने अपने और सिद्धार्थ के हाथ की फोटो लगाई है। वॉलपेपर में उन्होंने एक-दूसरे का हाथ थामा है। शहनाज और सिद्धार्थ के फैंस इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। दरअसल सिद्धार्थ और शहनाज के फैंस ने दोनों का नाम सिडनाज रखा है। कई बार दोनों इस नाम से भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड होते रहते हैं।


कुछ दिनों पहले शहनाज ने ऑडियंस को अपने नाम सिडनाज को लेकर भी धन्यवाद कहा था। ये बात शायद बहुत कम लोग जानते होंगे कि शहनाज के फोन में लगी तस्वीर सिद्धार्थ और शहनाज का पहला गाना भुला दूंगा की है, जो बिग बॉस 13 के बाद उनका पहला प्रोजेक्ट था। तस्वीरों में शहनाज ने जिस तरीके से सिद्धार्थ की तस्वीर को संभाल कर रखा है, वह अपने आप में बहुत खास है।

सिद्धार्थ की मौत के काफी दिनों बाद शहनाज ने खुद को संभाला है। अब वह हंसने लगी हैं, जिसको लेकर कई बार ट्रोलर्स ने उनको ट्रोल भी किया है। जिसका अभिनेत्री ने करारा जवाब दिया था। शहनाज ने कहा था- ‘सिद्धार्थ चाहता था कि मैं हमेशा खुश रहूं इसलिए मैं खुश हमेशा रहूंगी। मैं अपनी जिंदगी को अपने तरीके से जीना चाहती हूं और इस बारे में मैं किसी से बात नहीं करती।

Share:

Netflix ने रोकी Will Smith की बायोपिक, ऑस्कर स्‍टेज पर क्रिस रॉक को मारा था थप्पड़

Wed Apr 6 , 2022
नई दिल्‍ली । इस साल का ऑस्कर कई वजहों से काफी चर्चा में रहा। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा विल स्मिथ (Will Smith) के क्रिस रॉक (Chris Rock) को हाथ थप्पड़ (Slap) मारने पर हुई है। हालांकि विल स्मिथ को ऐसा करना कहीं न कहीं भारी पड़ रहा है, क्योंकि इसका असर उनके करियर पर देखने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved