छत्रीबाग में एक धार्मिक कार्यक्रम में आए थे, प्रवक्ता स्व. मालू के घर भी पहुंचे
इंदौर। असल जिंदगी में हर कोई उगते सूरज (rising sun) को ही प्रणाम करता है। यही बात राजनीति (Politics) में भी लागू होती है और कल इसका एक और उदाहरण सामने आ गया, जब भाजपा (BJP) के कद्दावर नेता (strong leader) और केन्द्र में मंत्री रहे राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन (shahnawaz hussain) कल इंदौर (Indore) पहुंचे, लेकिन भाजपा का कोई भी बड़ा नेता उनके स्वागत को नहीं पहुंचा।
एक समय था जब हुसैन इंदौर आते थे तो बड़े नेताओं की लाइन लग जाती थी। हालांकि एयरपोर्ट पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और उनकी मुलाकात हुई। हुसैन छत्रीबाग स्थित लक्ष्मी व्यंकटेश मंदिर में वरिष्ठ संत स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी के सान्निध्य में चल रहे श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ में भाग लेने पहुंचे। इसके अलावा उनका कोई कार्यक्रम नहीं था। वे विधायक मधु वर्मा से मिलने अस्पताल भी गए। उसके बाद प्रदेश प्रवक्ता स्व. गोविंद मालू के घर उनके परिवार से मिलने पहुंचे। इसके बाद वे पूरे समय होटल में ही रहे और शाम को रवाना हो गए। इस दौरान उनसे मिलने भाजपा का कोई बड़ा नेता नहीं पहुंचा। शाम को नगर संगठन की ओर से मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी और सहप्रभारी नितिन द्विवेदी जरूर पहुंचे।