img-fluid

रैंप वॉक करते हुए शाहिद के भाई ईशान ने उतारी शर्ट, हरकत देख भड़के लोग

  • March 30, 2025

    मुंबई। ईशान खट्टर (Ishaan khattar) लैक्मे फैशन वीक के चौथे दिन शो स्टॉपर (Show Stopper) बने। इस दौरान उनके एक बोल्ड स्टेप (Bold Step) ने सभी को चौंका दिया। दरअसल, एक्टर ने अचानक से अपनी शर्ट उतार दी, जिससे उनके 8 पैक एब्स दिखने लगे। यह देखकर सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें निशाने पर भी ले लिया। कुछ ने उन्हें अटेंशन सीकर तक बता दिया। वहीं, एक ने लिखा कि सिर्फ बॉडी दिखाने से काम नहीं चलता है।

    रैंप पर वॉक करने के समय ईशान ने ऑरेंज कलर की प्रिंटेड शर्ट और बैगी ट्राउजर पहन रखा था। उन्होंने ऊपर से उन्होंने एक उसी कलर की जैकेट डाल रखी थी। इस दौरान ईशान ने अपनी शर्ट के बटन खोलते हुए उसे निकाल दिया और कंपनी के प्रोडक्ट को अपने बॉडी पर यूज करते हुए दिखाई दिए।



    हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स ने शर्ट निकालने पर ईशान की तारीफ के बजाए उनपर निशाना साधना शुरू कर दिया। इंस्टाग्राम पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि बॉडी दिखाने से काम नहीं बनता, बल्कि शक्ल भी होनी चाहिए। एक और यूजर ने लिखा कि वॉक के लिए एक्टर को अपने कपड़े निकालने की क्या जरूरत पड़ गई।

    हालांकि, कुछ यूजर्स उनकी तारीफ भी करते नजर आए। एक यूजर ने लिखा कि काफी हैंडसम और क्यूट हैं। कई ने फायर वाले इमोजीस भी बनाए। इसके अलावा, एक यूजर ने एक्टर के लिए यह तक कह दिया कि इन्हें वॉक करना तक नहीं आता है। वहीं, दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर कुछ यूजर्स बीच में रणवीर सिंह को भी लेकर आ गए। एक ने लिखा कि अगर रणवीर सिंह ने ऐसा किया होता तो यह 9 बजे की रात की डिबेट का मुद्दा बन जाता, लेकिन इसे कोई घास नहीं डालेगा। एक और ने सवाल पूछा कि यह फैशन वीक था या फिटनेस वीक।

    Share:

    इस्राइली हमले नहीं रुके, तो दूसरे विकल्पों पर करेंगे विचार, हिजबुल्ला ने दी चेतावनी

    Sun Mar 30 , 2025
    बेरूत. हिजबुल्ला (Hezbollah) ने शनिवार को चेतावनी दी कि अगर इस्राइल (Israel)  के हमले (attacks) जारी रहे और लेबनान (Lebanon) की सरकार इन्हें रोकने में विफल रही तो चरमपंथी संगठन दूसरे विकल्प अपनाने पर मजबूर होगा। संगठन के उप प्रमुख नईम कासेम की यह टिप्पणी तब आई, जब इस्राइल ने नवंबर में हुए संघर्षविराम के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved