img-fluid

1400 सेगमेंट से तैयार होगा शहीद पार्क से पलासिया का मेट्रो एलिवेटेड कॉरिडोर

  • January 23, 2025

    • 5 स्टेशन भी होंगे निर्मित, 543 करोड़ में दिया है ठेका, प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो में सफर कर पूरा किया सेफ्टी ऑडिट भी

    इंदौर। मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर अभी दिल्ली से आई सीएमआरएस की टीम ने सेफ्टी ऑडिट किया। कल इस 6 किलोमीटर के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर सफर कर सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को देखा गया। वहीं दूसरी तरफ रेल विकास निगम लिमिटेड और यूआरसी कंस्ट्रक्शन कम्पनी ने अपने जॉइन्ट वेंचर के तहत शहीद पार्क से पलासिया चौराहा तक के 5.2 किलोमीटर के एलिवेटेड कॉरिडोर का जो ठेका लिया है उस पर भी सेगमेंट लॉन्चिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

    इंदौर मेट्रो में अभी एलिवेटेड के साथ अंडरग्राउंड रुट को मिलाकर 33.53 किलोमीटर का नेटवर्क तैयार किया जाना है, जो कि एयरपोर्ट से लेकर सुपर कॉरिडोर, विजय नगर, रोबोट चौराहा, खजराना, पलासिया से एमजी रोड, राजवाड़ा, बड़ा गणपति, रामचंद्र नगर होते हुए एयरपोर्ट तक ही निर्मित हो रहा है। इसमें अभी साढ़े 17 किलोमीटर के एलिवेटेड कॉरिडोर पर काम चल रहा है, जो कि गांधी नगर से लेकर रोबोट चौराहा तक का है। इसमें ेस 6 किलोमीटर का प्रायोरिटी कॉरिडोर, जिस पर मेट्रो का सफल ट्रायल रन किया गया था उस पर अब जल्द ही व्यवसायिक संचालन यानी यात्रियों का परिवहन शुरू करने में मध्यप्रदेश मेट्रो कॉर्पोरेशन जुटा हुआ है। उसके पूर्व आवश्यक सेफ्टी परीक्षण की प्रक्रिया इन दिनों चल रही है, जिसके लिए दिल्ली से कमिश्रर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टीकी टीम इंदौर आई है, जो अभी रोलिंग स्टॉक यानी मेट्रो कोच की सेफ्टी का ऑडिट कर रही है।

    लोड टेस्टिंग, स्पीड, सिग्रलिंग से लेकर यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े सभी बिन्दुओं क निरीक्षण किया जाएगा, जिसमें एस्केलेटर, लिफ्ट, टिकट काउंटर , आपातकालीन सुविधाओं के साथ अन्य व्यवस्थाएं शामिल रहेंगी। दूसरी तरफ शहीद पार्क सेरोबोट, खजराना और पलासिया तक के एलिवेटेड कॉरिडोर की तैयारी भी ठेकेदार फर्म ने कर ली है और अभी खजराना चौराहा तक काम भी शुरू कर दिया है।

    Share:

    225 एकड़ जमीन प्राधिकरण को मुआवजे के बदले शासन ने की आबंटित, मगर वन विभाग कब्जा छोडऩे को तैयार नहीं

    Thu Jan 23 , 2025
    मामला 172 का, टीसीएस और इन्फोसिस को दी जमीन के बदले छोटा बांगड़दा और नैनोद में मिली है जमीन संभागायुक्त ने टीपीएस योजनाओं का भी किया दौरा इंदौर। सुपर कॉरिडोर पर कुछ वर्ष पूर्व दो आईटी कम्पनियों टीसीएस और इन्फोसिस को 230 एकड़ जमीन प्राधिकरण से लेकर शासन ने आबंटित की थी और इनके बदले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved