img-fluid

Shahid Kapoor की पत्नी ने करवाई लिप सर्जरी? फोटो देख हैरान हुए फैंस

July 24, 2021

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत(Mira Rajput) वैसे तो हाउस वाइफ हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं है। मीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपनी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। इसके अलावा मीरा राजपूत(Mira Rajput) अपने फैंस के साथ बातचीत भी लगातार करती रहती हैं। इसी बीच मीरा राजपूत(Mira Rajput) की एक और तस्वीर जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फैंस मीरा राजपूत(Mira Rajput) का यह नया लुक देखकर हैरान रह गए हैं और इस नए लुक के पीछे की वजह को जानने के लिए बेकरार हैं।

फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे रहे हैं जो अपनी लिप सर्जरी (lip surgery) को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। मीरा राजपूत(Mira Rajput) ने भी ऐसा ही कुछ किया है। मीरा राजपूत(Mira Rajput) का यह लुक देखकर कंफ्यूज होना बड़ी बात नहीं है क्योंकि उन्होंने भी लिप जॉब कराया है जिससे उनके होंठ मोटे मोटे दिख रहे हैं और उनके चिकबोन्स भी उभरे हुए हैं। लेकिन क्या मीरा राजपूत(Mira Rajput) ने यह लुक हमेशा के लिए अपना लिया है, ऐसा उनके फैंस जानने के लिए उत्सुक हैं क्योंकि पहली नजर में उन्हें पहचानना वाकई काफी मुश्किल हो रहा है।


मीरा राजपूत(Mira Rajput) सोशल मीडिया पर पॉपुलर सेलिब्रिटीज में से एक हैं। अपने हर एक वीडियो और तस्वीर के साथ मीरा सुर्खियों में रहती हैं। अब उनका इंस्टा स्टोरी का यह वीडियो भी वायरल हो गया है। वीडियो में आप देख सकेंगे कि मीरा राजपूत(Mira Rajput) की स्किन सामान्य से ज्यादा ग्लो कर रही है और मोटे होंठ नजर आ रहे हैं।

बता दें, मीरा राजपूत(Mira Rajput) ने किसी लिप जॉब का सहारा नहीं लिया है। उन्होंने बस एक इंस्टाग्राम फिल्टर का इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही मीरा राजपूत(Mira Rajput) ने कैप्शन में लिखा- ‘मैंने अपने लिप्स की बस लाइनिंग की है, इसके अलावा कुछ नहीं किया।’

गौरतलब है कि, मीरा राजपूत(Mira Rajput) अपने फैशन सेंस की वजह से चर्चा में रहती हैं। सिंपल लेकिन क्लासी स्टाइल उनको बेहद पसंद है। इस बात का सबूत वो कई बार देती हैं, जिसे अक्सर बी-टाउन हसीनाएं भी फॉलो करती हैं। वहीं ब्यूटी और फिटनेस के मामले में भी वो अक्सर ही सोशल मीडिया पर अनुभव साझा करती रहती हैं।

बता दें कि मीरा राजपूत(Mira Rajput) और शाहिद कपूर साल 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों के एक बेटी मीशा और एक बेटा जैन है। मीरा शोबिज इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी किसी बॉलीवुड सितारे से कम नहीं है। वह कई बड़े ब्रांड एंडोर्स करती नजर आती हैं।

Share:

RBI New Rules: आरबीआई ने Personal Loan के नियमों में किये कई बदलाव, 5 करोड़ रुपये की लिमिट

Sat Jul 24 , 2021
नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने बैंकों के लोन के नियमों में बदलाव किया है. RBI ने डायरेक्टर्स के लिए पर्सनल लोन की लिमिट को संशोधित (RBI New Rules For Loan) किया है. इस नए नियम के तहत बैंकों के बोर्ड डायरेक्टर्स और उनके परिवारों के लिए लोन का लिमिटेशन 5 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved