मुंबई। करीना कपूर (Kareena Kapoor) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) को IIFA के प्रेस कॉन्फ्रेंस इवेंट में एक दूसरे के साथ खास मोमेंट्स शेयर करते देखा गया था। दोनों ने एक दूसरे को गले लगाकर मुलाकात की, कुछ देर बातचीत की। दोनों की इस खास मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फैंस सालों बाद अपने फेवरेट एक्टर्स को साथ देख खुश हुए, वीडियोज पर कमेंट्स कर इन्हें बेस्ट जोड़ी बताया। अब खुद शाहिद ने करीना के साथ मुलाकात पर अपना रिएक्शन दिया है। एक्टर ने कहा दोनों मिलते रहते हैं। ये सब नार्मल है।
IIFA डिजिटल अवार्ड्स के ग्रीन कारपेट पर शाहिद ने करीना के साथ अपनी मुलाकात के बारे में बात करते हुए कहा, “हमारे लिए इसमें कुछ भी नया नहीं था, आज स्टेज पर मिले और लोग इधर उधर मिलते रहते हैं। लेकिन ये सब हमारे बिल्कुल नार्मल है। अगर लोगों को अच्छा लगा है तो अच्छा है।”
View this post on Instagram
अब दोनों IIFA अवार्ड्स में नजर आने वाले हैं। इस बार ये खास अवार्ड शो राजस्थान के जयपुर में आयोजित किया गया है जहां सितारों ने पहुंचना शुरू कर दिया है। आज शाम अवार्ड शो में शाहिद और करीना दोनों ही परफॉर्म करने वाले हैं। शाहिद जहां अपने हिट गानों पर थिरकेंगे, वहीं करीना अपने दादा और महान फिल्म प्रोड्यूसर राज कपूर को श्रद्धांजलि देती नजर आएंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved