• img-fluid

    ‘जर्सी’ की शूटिंग कर लंबे समय बाद घर लौटे शाहिद कपूर

  • December 13, 2020

    बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर लंबे समय बाद शूटिंग से वापस घर लौटे हैं लेकिन उनकी पत्नी मीरा राजपूत खुश नहीं है। इसकी वजह है शाहिद का सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करना। ऐसे में मीरा राजपूत ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

    मीरा राजपूत ने इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें शाहिद कपूर मोबाइल में बिजी नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, मेरा क्रश घर आ गया है, लेकिन फिर भी दूरियां हैं। मीरा ने शाहिद की उसी तस्वीर को पोस्ट करते लिखा, साफ है कि मुझसे ज्यादा स्वेटशर्ट को प्यार मिल रहा है।

    बता दें कि शाहिद कपूर अपनी फिल्म जर्सी की शूटिंग के चलते चंडीगढ़ में थे। फिल्म में वह क्रिकेटर की भूमिका में नजर आएंगे। शाहिद पिछले कुछ दिनों से मोहाली स्टेडियम में शूट कर रहे थे। अब वह घर आने के बाद कोरोना के चलते पत्नी और बच्चों से सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कर रहे हैं। हाल ही में मीरा ने शाहिद संग अपनी शादी की एक अनसीन फोटो शेयर की थी, जिसके साथ उन्होंने कोविड 19 को जोड़ते हुए मजेदार कैप्शन में लिखा, ”नियम बनने से पहले भी शादी में सिर्फ 50 लोग थे।

    दरअसल, मीरा राजपूत ने कैप्शन में बताया कि शाहिद और उनकी शादी में सिर्फ 50 लोग शामिल हुए थे, जो कि अब एक नियम बन गया है। मालूम हो कि सरकार ने कोविड 19 के कारण लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नियम बनाया है कि किसी भी शादी में 50 से ज्यादा मेहमान शामिल नहीं हो सकते हैं, लेकिन कोरोना महामारी से पहले ऐसा कोई नियम नहीं था। फोटो में मीरा राजपूत पिंक लहंगा और जूलरी पहने दुल्हन की तरह की सजी हुई नजर आईं। वह अपनी बहनों के बीच में बैठी दिखीं।

    Share:

    कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए फैंस कर रहे जल्द स्वस्थ होने की दुआएं

    Sun Dec 13 , 2020
    बॉलीवुड कोरियोग्राफर और निर्देशक रेमो डिसूजा को बीते दिन दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने कहा कि उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। रेमो के फैंस और पूरा बॉलीवुड उनके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved