img-fluid

दिवाली बाद पत्नी मीरा संग जिम पहुंचे शाहिद कपूर, दिए ऐसे टिप्‍स

November 06, 2021

मुंबई। दिवाली के त्योहार (Diwali festival) पर खूब खील-खिलौने और पकवान खाने खिलाने का रिवाज रहता है। हमारे डाइट कॉन्शस सेलेब्स (Diet Conscious Celebs) के लिए त्योहारों पर ली गयी छूट कहीं भारी ना पड़ जाये, इसलिए खूब खाने के बाद जिम में पसीना बहाना भी जरूरी हो जाता है। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अपनी सेहत को लेकर काफी सतर्क रहते हैं। इसीलिए दिवाली के एक दिन बाद परिवार समेत जिम में पहुंच गये। शाहिद के साथ पत्नी मीरा राजपूत(Mira Kapoor) और हाफ ब्रदर ईशान खट्टर( Ishaan Khatter) भी मुश्किल वेट एक्सरसाइज करते नजर आये।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)



शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने अपने इस खास तरह के फैम जैम का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) औरईशान खट्टर( Ishaan Khatter) वेट के साथ एक्सरसाइज कर रहे हैं। वहीं मीरा राजपूत(Mira Kapoor) भी साथ दे रही हैं। इस वीडियो के साथ शाहिद ने लिखा- दिवाली के बाद फैमिली जैम। इसके साथ शाहिद ने गिल्टी प्लेजर्स हैशटैग लिखा है। शाहिद, अक्सर मीरा के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में शेयर करते हैं, जिनमें दोनों के बीच दिलचस्प कैमिस्ट्री देखने को मिलती है। मीरा भी सोशल मीडिया में काफी सक्रिय हैं।
बता दें, शाहिद और मीरा की शादी 2015 में हुई थी। दोनों की उम्र में 13 साल का फ़ासला काफ़ी चर्चा में रहा था। शाहिद और मीरा के बीच कैमिस्ट्री सोशल मीडिया में शेयर की गयी तस्वीरों से सामने आती है। शाहिद-मीरा के दो बच्चे हैं। बेटी मीशा तका जन्म 2016 में हुआ था, जबकि बेटे ज़ैन का जन्म 2018 में हुआ था।
शाहिद की फिल्म जर्सी दिसम्बर में रिलीज हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्नौरी ने किया है। फिल्म में मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर अहम किरदारों में नज़र आएंगे। जर्सी इसी नाम से आयी तेलुगु फ़िल्म का आधिकारिक रीमेक है, जिसमें नानी और श्रद्धा साईंनाथ ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं। तेलुगु संस्करण का निर्देशन भी गौतम ने ही किया था। फ़िल्म 2019 में रिलीज़ हुई थी और बॉक्स ऑफ़िस पर सफल रही थी।

Share:

one nation one ration card से इन राज्‍यों के लोगों को दिल्‍ली में मिला 87% लाभ

Sat Nov 6 , 2021
नई दिल्ली । जब से केंद्र सरकार ने एक देश एक राशन कार्ड योजना (one nation one ration card) लागू की है उससे राशन लेने वालों को सबसे जयादा लाभ मिल रहा है, क्‍योंकि जो राशनकार्ड धारक (ration card holder) जहां पर वहीं राशन ले रहा है। अगर देश की राजधानी दिल्‍ली की बात करें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved