डेस्क। अभिनेता शाहिद कपूर को पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर और हरभजन सिंह के साथ यूएई में चल रहे ‘इंटरनेशनल लीग टी20’ के उद्घाटन समारोह में देखा गया। अभिनेता दोनों से बातचीत करते नजर आए। हाई-प्रोफाइल इवेंट में इन खेल हस्तियों की मौजूदगी ने टूर्नामेंट के रोमांच को बढ़ा दिया।
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह शाहीद कपूर के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह भी नजर आ रहे हैं। ‘इंटरनेशनल लीग टी20’ के तीसरे सीजन के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के दौरान अभिनेता पूरी तरह से काले रंग के परिधान में बेहद खूबसूरत लग रहे थे। वीडियो शेयर करते हुए, शोएब अख्तर ने इस मुलाकात को अद्भुत संयोग बताया और अपनी खुशी जाहिर की शोएब शाहिद से बातचीत करते हुए मुस्कुराते हुए नजर आए। अभिनेता ने हरभजन सिंह के कंधे पर थपकी देकर उनकी सराहना भी की।
देवा की मने कास्ट के साथ शाहिद कपूर ने ‘इंटरनेशनल लीग टी20’ के उद्घाटन समारोह में खुर्खियां बटोरीं। ‘मर्जी चा मालिक’ और ‘आला रे आला देवा आला’ जैसे गानों पर परफॉर्मेंस दी। इस दौरान शािहद कपूर के साथ पूजा हेगड़े ने मंच संभाला और फिल्म के गाने भसड़ मचा के साथ वायरल हुक स्टेप किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved