img-fluid

शाहिद कपूर ने दिया ‘Kabir Singh 2’ का हिंट? कॉफी विद करण में होगा खुलासा

June 21, 2022


नई दिल्ली। शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। फिल्म को रिलीज हुए आज 3 साल हो गए हैं और इस मौके पर शाहिद कपूर ने कियारा आडवाणी के साथ एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो के बैकग्राउंड में शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह का थीम म्यूजिक बज रहा है। फ्रेम में पहले कियारा आडवाणी की एंट्री होती है और फिर शाहिद कपूर नजर आते हैं।

कबीर और प्रीती की जोड़ी को हो गए 3 साल
दोनों साथ में एक खूबसूरत बैकग्राउंड वाली रोशन सी लोकेशन पर एक दूसरे का हाथ थामकर वॉक करते हैं। शाहिद कपूर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘कबीर और प्रीती को 3 साल हो गए हैं।’ वीडियो रिलीज किए जाने के कुछ ही मिनटों के भीतर इस पर लाखों लाइक्स आ गए हैं और साथ ही फैंस कई तरह के कयास भी लगा रहे हैं।


‘कबीर सिंह 2’ को लेकर शाहिद कपूर ने दिया हिंट?
तमाम फॉलोअर्स ने कमेंट करके शाहिद कपूर से पूछा है कि क्या उनका इस वीडियो को शेयर करना फिल्म का सीक्वल आने के बारे में एक हिंट है? एक यूजर ने कमेंट किया है कि इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वल जरूर आना चाहिए। बता दें कि कबीर सिंह साउथ की फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक थी। ऑरिजनल फिल्म में विजय देवराकोंडा ने लीड रोल किया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

‘कॉफी विद करण’ पर पहले गेस्ट होंगे शाहिद-कियारा?
हालांकि शाहिद कपूर ने किसी भी कमेंट पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। तो क्या वाकई फिल्म का पार्ट 2 आने वाला है इस सवाल का जवाब जानने के लिए इंतजार करना होगा। इसके अलावा कुछ यूजर्स ने अंदाजा लगाया है कि शायद ये लोकेशन ‘कॉफी विद करण’ का सेट है। बता दें कि दिग्गज प्रोड्यूसर करण जौहर होस्टेड शो कॉफी विद करण का नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है।

Share:

योग दिवस से जदयू ने बनाई दूरी, आरसीपी सिंह ने बोधगया में किया योग

Tue Jun 21 , 2022
पटना । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के मौके पर सरकार में शामिल (Involved in Government) जदयू (JDU) ने भले ही योग दिवस से दूरी बना ली हो (Made Distance from Yoga Day), लेकिन केंद्रीय मंत्री (Central Minister) आर सी पी सिंह (RCP Singh) ने बोधगया में (In Bodhgaya) योग किया (Did Yoga) । […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved