• img-fluid

    Shahid Kapoor को पसंद नहीं बेडरूम में Mira Rajput की ये आदत, पत्नी ने कहा- अब तुम्हारी आई शामत

  • November 03, 2021

    नई दिल्ली: Shahid Kapoor सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में एक्टर अपनी पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) का मजाक उड़ाते नजर आए, जिसके बाद पत्नी मीरा ने भी उन्हें अपने अंदाज में धमकी दे डाली. शाहिद ने बेडरूम फोटो दुनिया के सामने शेयर कर दी, जिसके बाद मीरा का गुस्सा साफ जाहिर हुआ.

    शाहिद ने उड़ाया मीरा का मजाक
    शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और उनकी पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) की जोड़ी को लोग खूब पसंद करते हैं. ये कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. इतना ही नहीं अक्सर ये दोनों हमेशा एक दूसरे पर प्यार बरसाते हुए पोस्ट शेयर करते हैं, हालांकि जब इन्हें एक दूसरे की टांग खींचाई करने का मौका मिलता है तो उससे भी ये दोनों पीछे नहीं हटते हैं. कुछ ऐसा ही शाहिद कपूर के नये पोस्ट में दिखने को मिला है, जिस पर रिएक्ट करते हुए मीरा ने सनसनी मचा दी.


    मीरा ने भी दे डाली धमकी
    दरअसल, शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से अपने बेडरूम की तस्वीर शेयर किया है और इसे पोस्ट कर अपनी लविंग वाइफ मीरा राजपूत (Mira Rajput) का मजाक बनाते हुए उसने कुछ सवाल पूछा है, जिसका जवाब देते हुए मीरा ने उन्हें वार्निंग देते हुए कहा कि वह कुछ दिनों तक इंतजार करें उन्हें सब पता चल जाएगा. आप देख सकते हैं कि शाहिद कपूर इंस्टाग्राम स्टोरी से अपने बेडरूम की तस्वीर शेयर करते हुए मीरा से पूछते हैं, ‘तुम्हें बिस्तर पर इतने तकिए क्यों पसंद हैं मीरा, क्यों? क्यों?’

    शाहिद पहले भी शेयर कर चुके हैं वीडियो
    इससे पहले शाहिद (Shahid Kapoor) ने मीरा के साथ बीच से एक वीडियो साझा किया था, जिसमें मीरा हरे रंग की पोशाक के साथ दिखी थीं और शाहिद शर्टलेस नजर आए थे. शाहिद वीडियो में मुस्करा रहे थे जबकि मीरा राजपूत कपड़े पहने के लिए संघर्ष करती दिखी थी. दरअसल, जब मीरा कपड़े को पहन रही थीं तो शाहिद चुपके से वीडियो बना रहे थे.

    Share:

    INDORE : 300 से अधिक आपत्तियां निवेश क्षेत्र में शामिल 79 गांवों पर मिलीं

    Wed Nov 3 , 2021
    भू-उपयोग के मानचित्र पर नगर तथा ग्राम निवेश ने बुलवाई थी 31 अक्टूबर तक आपत्तियां… अब 10 नवम्बर के बाद एक ही दिन में हो जाएगी सुनवाई भी इंदौर। नए मास्टर प्लान (new master plan) की कवायद के चलते पिछले दिनों नगर तथा ग्राम निवेश ने जिन 79 गांवों को निवेश क्षेत्र (Investment Regions) में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved