img-fluid

नए साल में शाहिद अफरीदी का दामाद बनेगा पाकिस्‍तान का तेज गेंदबाज

December 20, 2022

नई दिल्‍ली: पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान शाहिद अफरीदी की बेटी की शादी की चर्चा लंबे वक्‍त से चल रही है. लोगों को यह भी पता था कि बूम-बूम अफरीदी का दामाद कौन होगा, लेकिन यह निकाह कब होगा, इसका इल्‍म किसी को नहीं था. फैंस में इस शादी को लेकर काफी उत्‍सुकता है. हालांकि, अब यह साफ हो गया है पूर्व ऑलराउंडर की बिटिया कब दुल्‍हन बनेगी.

पाकिस्‍तानी टीम के पेस अटैक के अगुआ शाहीन शाह अफरीदी नए साल में शाहिद अफरीदी के दामाद बन जाएंगे. जियो टीवी ने परिवार के सूत्रों के हवाले से बताया है कि शाहिद अफरीदी के बेटी अंशा और शाहीन का निकाह 3 फरवरी को होगा. शादी को लेकर दोनों परिवारों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. शाहीन ने हाल ही में अपनी शादी को लेकर संकेत भी दिया था. उन्‍होंने कहा था कि, अंशा से निकाह करना उनकी दिली हसरत है, जो जल्‍द पूरी होने वाली है.


शाहीन को करना पड़ा इंतेजार
शाहीन को अंशा से शादी करने के लिए लंबा इंतेजार करना पड़ा है. दरअसल, दोनों परिवारों में इस रिश्‍ते को लेकर 2 साल पहले ही बातचीत हो गई थी. उस वक्‍त शाहीन के पिता ने मीडिया को रिश्‍ते की जानकारी देते हुए कहा था अंशा अभी पढ़ाई कर रही है. इसके मुकम्‍मल होने पर शाहीन से उनका निकाह होगा.

अंशा को क्रिकेट से है लगाव
6 फुट 6 इंच लंबे शाहीन अफरीदी की दुल्‍हन बनने वाली अंशा को क्रिकेट से काफी लगाव है. अक्‍सर वह अपने पिता के साथ स्‍टेडियम में मैच देखते हुए नजर आती हैं. शाहीन ने 2018 में वनडे क्रिकेट से इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उसी साल दिसंबर में टेस्ट करियर की भी शुरुआत हुई. शाहीन अपनी स्‍पीड और स्विंग के दम पर कम वक्‍त में ही पाकिस्‍तानी पेस अटैक के अगुआ बन गए.

Share:

पंजाब में किसानों और पुलिस के बीच झड़प, लाठीचार्ज; जानें किस मसले पर हुआ बवाल

Tue Dec 20 , 2022
चंडीगढ़: पंजाब में एक बार फिर से पुलिस और किसान आमने-सामने हैं. फिरोजपुर जिले के जीरा में शराब फैक्ट्री के सामने धरने पर बैठे किसानों और पुलिस के बीच झड़प हुई है. जीरा के गांव मंसूर वाला की शराब फैक्ट्री के बाहर जमा हुए किसानों के ऊपर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है. फिलहाल, स्थिति […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved