img-fluid

Shahdol: खलिहान में रखी धान में बदमाशों लगाई आग, 40 क्विंटल धान जलकर खाक

December 09, 2023

शहडोल (Shahdol)। शहडोल जिले (Shahdol district) के जैतपुर थाना क्षेत्र (Jaitpur police station area) के कोशम टोला स्थित खलिहान में रखी धान (paddy stored in barn) पर अज्ञात शरारती बदमाशों ने आग (Mischievous miscreants set fire) लगा दी। इसकी वजह से हजारों का नुकसान (loss of thousands) हुआ है। घटना की जानकारी दमकल कर्मियों के साथ-साथ पुलिस को दी गई सूचना पर टीम पहुंची और आग पर काबू पाया गया। जब तक दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया तब तक आग ने अपने आगोश में 40 क्विंटल धान को ले लिया था।


जैतपुर थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि कोशम टोला में वारिश अली के खेत के खलिहान में धान रखी हुई थी। शुक्रवार की शाम अचानक किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी। इसकी वजह से धान जल कर खाक हो गई है। वारिश अली का कहना है की वो शाम को खेत से घर गए थे तभी कुछ देर बाद उन्हें आगजनी की घटना की जानकारी पड़ोसी ने फोन पर दी। खबर मिलते ही वो खेत पहुंचे, तब तक आग बढ़ चुकी थे। मामले की जानकारी दमकल कर्मियों के साथ साथ पुलिस को भी दी गई। जब तक टीम घटना स्थल पहुंची तब तक सब कुछ राख हो गया। खलिहान में पैरा भी रखा हुआ था, जिसे दमकल कर्मियो ने बचा लिया है।

Share:

COP-28: भारत आपत्ति पर UE की सफाई, कहा- CBAM का लक्ष्य सिर्फ कार्बन उत्सर्जन रोकना

Sat Dec 9 , 2023
दुबई (Dubai)। कार्बन बॉर्डर एडजस्टमेंट मैकेनिज्म (सीबीएएम) (Carbon Border Adjustment Mechanism (CBAM)) को लेकर भारत की आपत्ति (India’s objection) के बाद यूरोपीय संघ (European Union) ने अब सफाई पेश की है। ईयू का कहना है कि सीबीएएम का लक्ष्य (CBAM aims) सिर्फ कार्बन के रिसाव को रोकना (only stop carbon leakage) है। बता दें, यूरोपीय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved